भिलाई। 10 अगस्त, 2024, (सीजी संदेश) : सावन महोत्सव के अवसर पर ओम धर्म सेवा एवं जनकल्याण समिति द्वारा चतुर्थ सावन सोमवार 12 अगस्त को शिवनाथ नदी तट धाम से पावर हाउस चौक मनोकामनेश्वर शिव मंदिर के प्राचीन शिवलिंग में जल चढ़ाने के लिए निकाली जाने वाली 23वा वर्ष कावड़ यात्रा के आयोजन को लेकर समिति सदस्यों की बैठक संतोषी पारा कैंप 02 में समिति के महिला संयोजक सुमित्रा मांझी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में समिति एवं कार्यक्रम के संयोजक सुमन शील मौजूद रहे तथा उन्होंने आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू धर्म में बाबा भोलेनाथ की पूजा करने के लिए सावन का मास को अति उत्तम मास माना जाता है । समिति द्वारा साल 2002 से सावन महापर्व पर शिवनाथ नदी तट से कावड़ पैदल यात्रा निकालकर पावर हाउस मनोकामनेश्वर शिव मंदिर में स्थित प्राचीन शिवलिंग में जल चढ़ाया जाता है । कावड़ यात्रा का इस वर्ष 23 वा वर्ष होगा तथा इस साल भी बड़ी संख्या में भिलाई के विभिन्न वार्ड की महिलाएं एवं पुरुष शिव भक्त सुबह 7 बजे शिवनाथ नदी तट पर पहुंचेंगे । बैठक में मुख्य रूप से अवतार सिंह, राजेश कौशिक, मोहन रेड्डी, राजु गुप्ता, मनीष माझी, गोविंद माझी, बब्बू , डीपिन सहित भारी संख्या में महिला सदस्य उपस्थित थे ।