धमधा 26 जुलाई 2024 । दुर्ग जिले के धमधा क्षेत्र के विदद्यार्थी नदी नालों को पार कर स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं। पढ़ाई की ऐसी लगन की पानी भी उनका बाल बांका नहीं कर पा रही। जिले में अनवरत बारिश होने के कारण नदी नाले गुफा में है। जहां स्कूली बच्चे जान जोखिम मे डालकर उफ्नते नदी को पार कर स्कूल जाते दिखाई दे रहे है। पिछले पांच दिनों से सावन में ऐसी झड़ी लगी लगी की सभी की प्यास बुझ गई । अब पानी से थर-थर कांप रहे हैं। बारिश अपना रौद्र रूप लेकर आया है। लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन बदहाल हो गया है जीवन दायनी शिवनाथ पूरे उफान पर है वही दुर्ग के धमधा ब्लॉक के स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार करके स्कूल जा रहे है दुर्ग जिले के विकासखंड धमधा अंतर्गत ग्राम पंचायत भाठकोकडी के आश्रित ग्राम मुड़पार के बच्चों को नदी पार करके स्कूल जाना पड़ रहा है। करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे नदी को पार करके पूर्व माध्यमिक व हाई स्कूल घोटवानी में पढ़ने आते हैं। नदी पार करने के दौरान कोई हादसा न हो जाए जिसको ध्यान में रखते हुए अभिभावक बच्चों के साथ मौजूद रहते हैं और वे बरसात के मौसम में रोजाना इसी तरह से नदी पार करके बच्चों को स्कूल तक पहुंचाते हैं। छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर घर जाते हैं । कई बच्चों ने इसी कारण से अपनी पढ़ाई तक छोड़ दीं है। वैसे तो शिवनाथ नदी का पुल औसत ऊंचाई के साथ बना हुआ है लेकिन जब-जब शिवनाथ नदी में बाढ़ आती है तब यह पूल पूरी तरह डूब जाता है।
पढ़ने की ऐसी लगन की नदी को पार कर विद्यार्थी जा रहे हैं स्कूल, पालक साथ में रहकर देते हैं हौसला
 
            Chhattisgarh no.1 News Portal
        
				                    Leave a comment
				            
            


 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        