भिलाई 04 जुलाई 2024। शहर में जगन्नाथ यात्रा की इस वर्ष 7 जुलाई को धूम रहेगी इसकी सारी तैयारी की जा चुकीहै ।प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा से पहले महाप्रभु का रथ सजधज कर तैयार हो चुका है। वही मौसी गुंडिचा का भी मंडप भी अपने अंतिम रूप में पहुंच चुका है। सेक्टर 4 स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के रथ की भक्तों के इनोवेशन का नायाब नमूना है। रस्सी से खींचे जाने वाले इस रथ में बकायदा स्टेरिंग भी बना हुआ है, जिसे हाथ और पैर के सहारे उपयोग किया जाता है। इस रथ को बीएसपी से रिटायर्ड कर्मी वृंदावन स्वाई ने तैयार किया है। बचपन से ही इस मंदिर से जुड़े वृंदावन बताते हैं कि पहले लकड़ी का रथ हुआ करता था,लेकिन अब इसे मोडिफाई कर दिया गया है। इतना ही नहीं रथयात्रा पूरी होने के बाद इस रथ के पूर्जे-पूर्जे अलग हो जाते हैं औऱ एक छोटे से कमरे में सहेज कर रख दिए जाते हैं। यह बहुत बड़ी खासियत महाप्रभु के रथ की है जिसे दूर-दूर से देखने के लिए लोग यहां खींचे चले आते है।
7 जुलाई को महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए तैयारियां पुर्ण ,,,, स्टेरिंग वाली रथ देखिए रथ
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment