भिलाई। 28 जून, 2024, (सीजी संदेश) : भिलाई नगर सेक्टर 6 कालीबाड़ी में वार्षिक अम्बुबाची के मौके पर 22 तारिख से 4 दिन के लिए मां काली का बंद कपाट 26 जून को अनुष्ठानिक स्नान और दैनिक पूजा के बाद मंदिर के द्वार दर्शन के लिए खोल दिया गया । मंदिर का द्वार दर्शन के लिए खोलने से पहले मंदिर का स्नान करवाने के बाद मां काली को नया वस्त्र मंदिर के पंडित मेजदा, पंडित मानस मिश्र के द्वारा पहनाया गया, उसके पश्चात हवन तथा महाआरती की गई । मां काली की दर्शन के खुशी में मंदिर प्रांगण में छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज हरि कीर्तन दल एवं भक्तो द्वारा उल्लास हरि कीर्तन किया गया तथा ढोल बाजा के साथ नाचते झूमते हुए मंदिर का परिक्रमा की गई । शाम 6 बजे से श्यामा संगीत एवं भजन की प्रस्तुति मंदिर से जुड़े हुए महिला संगीतकार सदस्यों की ओर से दी गई । शाम 6 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक भोग प्रसाद का वितरण किया गया । जिसमे पांच प्रकार के फल , मिष्टान्न, खिचड़ी भोग के साथ मुख्य रूप से अम्बुबाची में मां काली को चराई जाने वाली आम दूध का प्रसाद वितरण की गई ।