बारिश के साथ शहर में जहरीले सांपों के निकलने और सपदंश के मामले बढ़ जाते हैं। लोगों के पास सर्प विशेषज्ञ को बुलाकर सांप को पकड़वाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं रहता। समस्या यहां और बढ़ जाती है जब कहीं और व्यस्तता की वजह से निजी सर्प विशेषज्ञ व वन विभाग की रेस्क्यू टीम समय पर लोगों के घर पर नहीं पहुंच पाती। ऐसे में लोगों को कोई उपाय नहीं सूझता और वे दशहत के साए में समय गुजारते हैं। जानकारों के अनुसार आयुर्वेद में ऐसे कुछ पौधे का जिक्र है, जिसकी गंध से ही सांप दूर भाग जाते हैं। विशेष गुण के कारण इनके गंध से सर्प दूर भाग जाते आइए आपको भी इनके प्रभावों से अवगत कराते हैं।
बारिश के दौरान घरों के आसपास सांपों का दिखना हमारे लिए चिंता का विषय बन जाता है. कई बार ये घर में भी घुस जाते हैं, जिससे जान का भी खतरा हो सकता है. ऐसे में हमें कोई उपाय नहीं सूझता है, जिससे सांपों को घर से दूर रखा जा सके. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयुर्वेद में कुछ ऐसे पौधों का भी जिक्र है, जिनको घर के पास लगाने से सांप फौरन भाग जाते हैं. इस बात के वैज्ञानिक प्रमाण भी हैं. बता दें कि, इन पौधों से उठने वाली गंध को सांप वरदास्त नहीं कर पाते हैं. ऐसे में वह वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझते हैं. तो आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में जिनकी गंध लगते ही सांप और बिच्छू भाग जाते हैं
ये 5 पौधे सांप-बिच्छू को घर के पास आने से रोक देंगे
सर्पगंधा : सर्पगंधा एक तीव्र गंध वाला पौधा होता है. बारिश में इसको घर के बाहर जरूर लगाना चाहिए. इसको लगाने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि जहरीले कीट घर तक नहीं आते हैं. खासतौर पर सांप और बिच्छू. क्योंकि इन पौधों से उठने वाली गंध सांपों के वरदास्त से बाहर होती है. इस स्थिति में सांप के घर में घुसना तो दूर, पास भी आने से भी बचते हैं।
मगवोर्ट : मगवोर्ट एक बारहमासी खरपतवार है. इसकी गंध बेहद तीव्र होती है. वैसे तो ये हर सीजन में लाभकारी है, लेकिन बारिश के मौसम में इसकी जरूरत अधिक बढ़ जाती है. बता दें कि, बारिश में सांपों के बिलों में पानी जाते ही वह बाहर निकल आते हैं. इसके बाद ये लोगों के घरों में घुसने की कोशिश करते हैं. ऐसे में यदि आप घर के पास मगवोर्ट का पौधा लगाते हैं, तो इसकी गंध को सूंघते ही सांप तुरंत भाग जाएंगे।
लेमन ग्रास : लेमन ग्रास को ज्यादातर लोग औषधीय पौधे के रूप में जानते हैं. आयुर्वेद में इसका सेवन सेहत को दुरुस्त रखने के लिए भी किया जाता है. इसकी खुशबू बेहद तेज और नींबू की तरह होती है. इस पौधों से उठने वाली गंध सांप और मच्छर दोनों को नापसंद होती है. एक्सपर्ट के मुताबिक, बारिश के दिनों में इस पौधे को घर के पास जरूर लगाना चाहिए. इसके लगाने से आपको इसकी अच्छी खुशबू भी मिल सकेगी. साथ ही सांप और मच्छरों के आतंक से भी छुटकारा मिलेगा।
मैरीगोल्ड : मैरीगोल्ड का पौधा लगभग हर घर में आसानी से मिल जाता है. इसको लोग इसको अपने गार्डेन या बालकनी में सबसे ज्यादा लगाते हैं. अधिकतर लोग इसको सिर्फ घर की शोभा बढ़ाने के लिए लगाते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि घर के पास आने वाले सांपों को भी दूर भगाते हैं. बता दें कि, मैरीगोल्ड यानी गेंदा के पौधों से उठने वाली खुशबू को सांप बिलकुल पसंद नहीं करते हैं. यही कारण है कि वह वहां दूर भागने में ही अपनी भलाई समझते हैं।
गंधर : गंधर भी मैरीगोल्ड और लेमन ग्रास की तरह तीव्र गंध वाला पौधा होता है. इसको आप अपने घर के गमलों या फिर बचीगे आदि में लगा सकते हैं. ये देखने में जितना खूबसूरत होता है, उतने ही कमाल का भी होता है. इसको लगाने से बारिश के दिनों में घर के पास आने वाले सांपों को दूर करने में मदद मिलती है।
चलिए अब जान लेते हैं कौन से ऐसे पेड़ पौधे अपने घर के आस-पास नहीं होने चाहिए
नींबू का पौधा : जैसा कि आपको पता है कि हमारे देश में कई लोग नींबू के पेड़ अपने घर के आस-पास लगा देते हैं पर हमें ऐसा नहीं करना चाहिए जी हां नींबू के पौधे के पास चूहा और कीड़े मकोड़े रहते हैं इसीलिए सांपों को यह पेड़ बहुत पसंद होता है क्योंकि उन्हें आसानी से खाना मिल सकता है। इसलिए अपने घर के आसपास नींबू का पौधा कभी नहीं लगना चाहिए।
जैस्मिन : जैसा कि आपको पता है कि हमारे देश में कई लोग जैस्मिन का पेड़ भी घर पर लगाना पसंद करते हैं पर क्या आपको पता है कि एक ऐसी अंधविश्वास फैला है कि जैस्मिन का पेड़ शांति का दूत है पर इस बात का कोई वैज्ञानिक तथ्य नहीं है मगर जैस्मिन के पास सांप जरूर आते हैं। जैस्मिन एक ऐसा फूल होता है जिसमें सुगंध होती है और सांप की सुगंध की ओर खिंचे चले आते हैं यह आपके घर के आसपास कभी भी जैस्मिन को नहीं लगना चाहिए वरना आपके लिए बहुत बड़ा खतरा हो सकता है।
चंदन का पौधा : आपको तो पहले से ही पता होगा अगर नहीं पता है तो हम आपको बता दे कि चंदन का पेड़ सांपों को बहुत ज्यादा पसंद आता है यह सांप का सबसे पसंदीदा पेड़ होता है चंदन का पेड़ ऐसा इसलिए है क्योंकि यह पेड़ ठंडा रहता है जिससे सांपों को भी ठंडक मिलती है। इसके अलावा चंदन के लकड़ी की मधुर खुशबू सांप को बहुत प्रिय होती है। इसलिए अपने घर के आसपास कभी भी भूलकर भी चंदन का पेड़ न लगे यह पेड़ आपके लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक हो सकता है।
साइप्रस का पौधा : घर के आस-पास खाली जगह होने पर लोग साइप्रस का पौधा लगाना पसंद करते हैं। ये एक सजावटी पौधा है, जो देखने में बहुत सुंदर लगता है, लेकिन यह काफी घना भी होता है। यही कारण है कि सांप इसमें छिप जाते हैं और कीड़े-मकौड़े का शिकार करते हैं। इस तरह से घर के आस-पास इस पौधे को लगाने से खतरा रहता है।
अनार का पौधा : आज के समय लोग अपने घर के आंगन और बालकनी में कई तरह के पेड़-पौधे लगाने लगे हैं। यहां तक कि आम और अनार का पेड़ भी लगा लेते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अनार के पेड़ के पास सांप डेरा लगाकर रहते हैं। ऐसे में भूलकर भी इस पौधे को अपने घर में न लगाएं।
डिस्क्लेमर- यह टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। इसका उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी के लिए है आपात स्थिति में किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।