भिलाई 17 जून 2024।छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ के तत्वाधान में दुर्ग जिला जूडो संघ द्वारा आयोजित 24 में राज्य स्तरीय सब जूनियर कैडेट जूनियर एवं सीनियर जूडो प्रतियोगिता 2024 -25 का उद्घाटन समारोह श्री राकेश सेन विधायक वैशाली नगर के मुख्य अतिथिय श्री नीरज पाल महापौर भिलाई नगर निगम की अध्यक्षता तथा श्री बशीर अहमद खान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ श्री विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं कल्याण विभाग दुर्ग के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्राजूवलन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि में अपने उद्बोधन में कहा कि जूडो खेल बच्चों के चरित्र निर्माण का सबसे अच्छा माध्यम है खेल बच्चों को अपराध की दुनिया में कदम रखने से बचाता है एवं देश के भविष्य को सशक्त बनाता है प्रदेश जूड़ो संघ के नेतृत्व में जूडो खेल के खिलाड़ियों ने कई वर्षों से अनेकों कीर्तिमान रचते आ रहे हैं यह वह अपने बचपन से महसूस करते आ रहे हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों की किसी भी प्रकार की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। श्री राकेश सेन स्वाभाविक रूप से अपने सरल एवं सौम्य अंदाज के अनुरूप जूड़ों के नन्हे खिलाड़ियों से उनके बीच जाकर हौसला अफजाई करते नजर आए। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री नीरज पाल ने कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा करते हुए सभी खिलाड़ियों को अनुशासित रहकर खेलने की प्रेरणा देते हुए अपनी शुभकामनाएं दिया उन्होंने कहा कि खेल जीवन को उत्कृष्ट आयाम देता है यह बच्चों के भविष्य को सुनिश्चित करते हुए देश निर्माण में अपनी भूमिका निभाता है उपरोक्त कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित श्री बशीर अहमद खान एवं श्री विलियम लकड़ा ने भी खिलाड़ियों को खेलों के लिए राज्य शासन से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अवगत कराया।उद्घाटन समारोह में प्रदेश के लगभग समस्त जिलों के खिलाड़ियों के साथ विशेष रूप से श्री त्रिलोचन सिंह श्री रमाकांत गुप्ता श्री संतोष मिश्रा श्री विनय जायसवाल श्री लखन साहू श्री अनीश मेनन श्री सतीश सिंह श्री अब्दुल महिम राजकुमार जायसवाल सर्वजीत सिंह उदय सिंह यादव बसंत नायर प्रफुल्ल भानु अशोक पटेल परमजीत सिंह राहुल शर्मा के साथ विभिन्न जिलों से आए हुए जिला जूडो संघ के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ प्रदेश जूडो संघ की वार्षिक आमसभा का भी आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ से मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ श्री बसीर अहमद खान श्री विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं योग कल्याण विभाग दुर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे इस अवसर पर प्रदेश जूडो संघ की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया चुनाव अधिकारी श्री चंद्र प्रकाश चौधरी प्राचार्य जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थे उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों के लिए जूडो संघ के प्रदेश अधिकारियों ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया था जिसके अनुसार श्री अरुण द्विवेदी अध्यक्ष श्री एस आर सोनी महासचिव एवं श्री आलोक मिश्रा को कोषाध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से विजय घोषित किया गया। प्रदेश संघ के अन्य पदाधिकारी का भी चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। प्रदेश संघ की बैठक में जूडो खेल एवं खिलाड़ियों के विकास के लिए बृहद कार्य योजना पर कार्य करने का निर्णय लिया गया उनके प्रशिक्षण उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सम्मिलित करना प्रमुख रूप से चर्चा की गई। सब जूनियर एवं कैडेट वर्ग में जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके परिणाम निम्नानुसार रहे 30 किलोग्राम प्रथम आर्यन जायसवाल बिलासपुर द्वितीयचंद्र प्रकाश यादव बलोदा बाजार तृतीय तनिष्क दुर्ग, वेदांत ठाकुर कोंडागांव 35 क प्रथम धनंजय निषाद बलौदा बाजार साहिल कुमार सिंह दुर्गा ड्यूटी तृतीय प्रेम रंजन बेहेरा एवं लवकुश शर्मा दुर्ग, 40 किलोग्राम वजन वर्ग में किसान भाई बिलासपुर प्रथम किशन साहू दुर्गा द्वितीय रोशन ध्रुव बलोदा बाजार एवं वैभव कुमार शाह बीएसपी तृतीय, 45 किलोग्राम वजन वर्ग में दिव्यांश तिवारी रायपुर प्रथम सक्षम दुर्गा द्वितीय एवं प्रशांत शार्दुल बस्तर रूपेश कुमार वर्मा बलोदा बाजार तृतीया, 50 किलोग्राम वजन वर्ग में अभय यादव दुर्ग प्रथम कृष्णा मौर्य दुर्गा द्वितीय एवं सुजल तिवारी रायपुर अखिल यादव बीएसपी तृतीय, 55 किलोग्राम वजन वर्ग में तहत रियांश दुर्गा प्रथम आशीष जायसवाल बिलासपुर द्वितीय उमंग जैन रायपुर तृतीया, 60 किलोग्राम वर्ग में अरविंद मानिकपुरी बिलासपुर प्रथम रिशु कुमार दुर्गा द्वितीय, 66 किलोग्राम वजन वर्ग में दिलराज सिंह रायपुर प्रथम मयंक खांडेकर कोंडागांव धोती एवं पी अभिषेक श्याम कुमार सुंदर सिंह बड़ौदा बाजार तृतीय।
बालिका वर्ग में 28 केजी वजन वर्ग से निलेश्वरी कोंडागांव प्रथम सर्व राज दुर्गा द्वितीय, 32 किलोग्राम वजन वर्ग में खुशी सुतल बिलासपुर प्रथम सुनीति टांडी बीएसपी दुर्ग द्वितीय छवि साहू रायपुर तृतीया, 36 किलोग्राम वजन वर्ग में ममता कोंडागांव प्रथम रोशनी लंगड़े बिलासपुर द्वितीय चर्बी राय रायपुर प्रीति, 40 किलोग्राम वजन वर्ग में दामिन निषाद बलौदा बाजार प्रथम सुरभि यादव बस्तर ड्यूटी एवं अन्वी जैन विशेषता सिंह कोंडागांव तृतीया, 44 किलोग्राम वजन वर्ग में प्रगति भारद्वाज दुर्गा प्रथम चाहत सिंह बिलासपुर द्वितीय एवं कमल दास बलोदा बाजार चंचल वर्मा बलोदा बाजार तृतीया, 48 किलोग्राम वजन वर्ग में श्वेता गोस्वामी बिलासपुर प्रथम चंद्रप्रभा ठाकुर कोंडागांव द्वितीय एंजेल मेश्राम डीएसपी एवं खुशबू साहू बलोदा बाजार तृतीया, 52 किलोग्राम वजन वर्ग में निशा जयसवाल बिलासपुर प्रथम श्रुति शर्मा बस्तर द्वितीय एवं सैनिका मिश्रा लिखा नेम तृतीय, 57 किलोग्राम वजन वर्ग में कमल सिंह डीएसपी प्रथम रूपाली साहू रायपुर द्वितीय धनी सिंह बिलासपुर तृतीय।प्रतियोगिता निदेशक सुश्री किरण शर्मा अंतरराष्ट्रीय रेफरी जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया अंतरराष्ट्रीय ऑर्गेनाइजिंग एक्सपर्ट श्री शेख शरीफ अंतरराष्ट्रीय रेफरी पी किशोर भारतीय जुड़ो एवं राज्य जूडो संघ के रेफ्री विजय नाग ,सुदर्शन निर्मलकर नेहा ,यशवंत ध्रुव , सूरज वर्मा ,राहुल शर्मा ,देवेश राउत सूरज गुप्ता देवकी रानी ,रेखा राजपूत, भगवती सूर्यवंशी परमजीत सिंह ,मन्नू शर्मा ,अब्दुल मोइन ,राजकुमार जायसवाल, गौतम,साइमन, ओम प्रकाश जांघेर, देवेंद्र भदोरिया, अशोक पटेल आदित्य सिंह थे।