भिलाई 8 जून 2024 । दो जवान भाइयों की मौत ने कुम्हारी वासियों को हिला कर रख दिया है। इस घटना की चारों ओर चर्चाएं हैं । तो वही जमीन कारोबारी शर्मा भाइयों की मौत पर तरह-तरह की चर्चाएं बाजार में गर्म हैं। कुम्हारी स्थित हाऊसिंग बोर्ड के खारुन ग्रीन्स कालोनी मे बीते दिन दो सगे भाइयों सड़ागला शव, घर के कमरे में मिला है। घर के अंदर से लगातार दुर्गंध उठ रही थी इसको देखते हुए मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दी ।
तत्काल पुलिस पहुंचकर जांच किया तो देखा शर्मा के घर में बदबू उठ रही है उन्होंने आज पड़ोस के लोगों को बुलाकर घर का दरवाजा तोड़ा तो लाश आधा गल चूका था । पुलिस ने पंचनामा के बाद लाश सुपेला सरकारी अस्पताल के मरच्यूरी रखवा दिया है। मृतक की पहचान 36 वर्षीय हिमांशु शर्मा और 32 वर्षीय सुधांशु शर्मा पिता मोहित शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई जांच कर कर रही है । इन लोगों ने मौत के मुंह को गले क्यो लगाया है इसका खुलासा नहीं हो पाया हर पहलुओं से जांच की जा रही है। पूर्व में यह परिवार सिरसा कला में रहता था। सिरसा कला में उनकी किराने की दुकान थी। पांच साल पहले सिरसा कला का मकान और दुकान बेचकर खारुन ग्रीन्स में शिफ्ट हो गए थे।बताया जा रहा है माता पिता की मौत के बाद दोनों भाई अकेले रहते थे। हिमांशु ने पार्थिवी कॉलेज से इंजीनियरिंग की थी। वह जमीन खरीदी बिक्री का काम करता था।