भिलाई। 07 जून, 2024, (सीजी संदेश) : श्रीगंगानगर राजस्थान में 07 जून से प्रारंभ राष्ट्रीय सबजूनियर व जूनियर पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता के पहले दिन, छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ़्टिंग टीम के खिलाड़ी धनराज कन्दरा ने 59 किलो वजन वर्ग (18 वर्ष आयु-सब जूनियर केटेगरी) में 110 किलो बेंचप्रेस लिफ्ट कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने में सफलता पाई है । ज्ञात हो कि बेंचप्रेस प्रतियोगिता की समाप्ति तक धनराज प्रथम स्थान पर चल रहे हैं । अभी डेडलिफ्ट की तीन राउंड होना शेष है । इस वर्ग में धनराज की फ़ाईट् जम्मू-कश्मीर व झारखण्ड के खिलाड़ी के साथ है। छत्तीसगढ़ टीम के कोच कृष्णासाहू व महेश पटेल ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी है।
https://youtu.be/5dblXQeGjkk