भिलाई। 04 जून, 2024, (सीजी संदेश) : इंडियन डेंटल एसोसिएशन दुर्ग भिलाई ब्रांच द्वारा अमित पार्क होटल मे ‘दंत चिकित्सा शिक्षा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम मे आमंत्रित, प्रमुख वक्ता, भोपाल से डॉक्टर हिमांजय सक्सेना ने आधुनिक पद्धति एवं सामग्रीयों द्वारा रूट कैनाल ट्रीटमेंट पर व्याख्यान दिया, साथ ही रूट कैनाल ट्रीटमेंट के असफलता के कारण एवं निदान पर व्याख्यान तथा प्रयोगशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को ज्ञान दिया | इस कार्यक्रम में 70 डॉक्टर्स ने भाग लेकर इसे सफल बनाया | रुंगटा डेंटल कॉलेज की ऊप प्राचार्य एवं आईडीए सचिव डॉ फातिमा खान ने एन्टीसेप्टीक पदार्थ, पोविडीन आयोडीन के ऊपर व्याख्यान लिया। आईडीए अध्यक्ष डॉ मंजू यादव, डेंटल एजुकेशन कन्वेनर डॉ दीप्ति राठौर ने ऐसे शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन निरंतर कराने की बात कही। उपस्थित डॉक्टर्स में डॉक्टर प्रणव जैन डॉ दीपक जैन, डॉ नावेद खान, डॉ सायलि कुरैशी, डॉ सविता कब्डवाल, डॉ दीक्षाली इंदुरकर, डॉ शाहीन हमदानी ,डॉ मीनल साटकर साहू , डॉ साकेत बन्छोर उपस्थित थे। कार्यक्रम में विन मेडिकेयर तथा मार्क डेंटल का विशेष सहयोग रहा।