रायपुर। 03 जून, 2024 (सीजी संदेश) : रायपुर लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना जिले में कल 04 जून को सेजबहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होनी है। इसकी तैयारी कर ली गई है। इसका जायजा लेने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के साथ मतगणना ऑब्जर्वर रोहनचंद ठाकुर, दिप्तेन्दु बेरा, भानुप्रताप यादव मतगणना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पोस्टल बैलेट तथा विभिन्न तलॉ में स्थित मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप सहित सभी एआरओ उपस्थित थे। गर्मी को देखते हुए मतगणना स्थल में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जगह-जगह मिष्ट शॉवर लगाए हैं, जिनसे हवा के साथ पानी की ठंडी बौछारें भी पडेंगी। साथ ही आने-जाने के रास्ते को सफेद शामियाने से कव्हर किया गया है।इससे ड्यूटी में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों को गर्मी से राहत मिलेगी। मतगणना केन्द्र के अंदर परिसर में जगह-जगह ठंडे पानी, ओआरएस घोल की व्यवस्था है और अंदर में कूलर, वर्टिकल एसी की भी व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अधिकारी-कर्मचारियों को लु से बचने के लिए गमछे भी वितरित किए गए है। सवेरे छह बजे पोस्टल बैलेट जिला कार्यालय के कोषालय स्थित स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल ले जाया जायेगा। प्रत्याशी अथवा उनके अभिकर्ता वाहन की इस्कार्टिंग करते हुए जा सकते हैं। सवेरे 8 बजे से पोस्टल मतों की गणना शुरू होगी। अतएव 8 बजे के पहले तक प्राप्त डाक मतपत्र गणना में शामिल किये जाएंगे। 8ः30 बजे से ईव्हीएम मशीनों की गणना शुरू हो जाएगी। सेजबहार में सातो विधानसभा 47-धरसींवा, 48-रायपुर ग्रामीण, 49-रायपुर पश्चिम, 50 रायपुर उत्तर, 51-रायपुर दक्षिण, 52-आरंग, 53 अभनपुर की और पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। काउंटिग हॉल-08 हैं और कुल टेबल-108 हैं जिनमे प्रत्येक विधानसभा में 14 और पोस्टल बैलेट में 10 टेबल होंगे। सातो विधानसभा में कुल 133 राउंड होंगे। जिनमें धरसींवा में 19, रायपुर ग्रामीण में 23, रायपुर पश्चिम में 20, रायपुर उत्तर में 15, रायपुर दक्षिण में 19, आरंग में 18, अभनपुर में 18 और पोस्टल बैलेट के 01 राउंड मतगणना होगी।



 
             
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
											 
                                 
                             
 
         
         
        