रायपुर। 03 जून, 2024 (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ में 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग ने प्रेसवार्ता की है। जिसमें CEO रीना बाबा साहेब कंगाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मतगणना के तैयारियों की जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहब कंगाले ने बताया कि, 4 जून को 33 जिला के मुख्यालय में 94 मतगणना हॉल में काउंटिंग की जाएगी। 11 लोकसभा क्षेत्र में 11 रिटर्निंग अधिकारी, 476 सहायक रिटर्निग अधिकारी 4362 गणना कर्मी,1671 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गए हैं। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग ने 42 काउंटिंग के ऑब्जर्वर नियुक्त किये हैं। 4 जून को सभी जिलों में शुष्क दिवस घोषित किया जाएगा। 12 राउंड से 24 राउंड गिनती की जाएगी। सुरक्षा के लिए मतगणना केंद्रों में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। केवल पहचान पत्र वालों को ही मतगणना केंद्रों में एंट्री मिलेगी। साथ ही मतगणना के दौरान वीडियोग्राफी और CCTV से निगरानी भी होगी। प्रमुख चौक-चौराहों पर बड़ी LED स्क्रीन लगाई जाएगी। ताकी नतीजों के अपडेट दिए जा सके।