भिलाई तीन 25 मई 2024। कबीरधाम जिला क्षेत्र अंतर्गत पंडरिया ब्लाक के पानी ग्राम के पास जंगल में तेंदूपत्ता संग्रहण कर घर लौट रहे बैगा आदिवासी समाज के 19 मजदूरों का दर्दनाक मौत पिकअप वाहन का खाई में गिरने से हो गया था।भाजपा चरोदा मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष समीर अग्रवाल एवं भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुश्री गीता वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में शांति कैंडल मार्च निकालकर बाजार चौक भिलाई–3 का भ्रमण किया गया। बाजार चौक के शहीद स्मारक कैंडल अर्पित कर समापन किए तथा शोकसभा आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला भिलाई के महामंत्री प्रेम लाल साहू उपस्थित थे।शोक सभा को संबोधित करते हुए प्रेमलाल साहू ने कहा की बैगा आदिवासी मजदूर भाई एवं बहनों का मौत बहुत ही दुःखद है, हादसे में एक ही परिवार से दो–दो तीन–तीन मौतें हुई हैं। इस हृदय विदारक घटना में सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किए तथा शासन से उनके परिजनों को उचित मुआवजा देने तथा ठेकेदारों के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग किए। शासन को आगाह करते हुए कहा की भिलाई–चरोदा क्षेत्र के आसपास के गांव से अभी भी बड़ी संख्या में मजदूरों को पिकअप वाहन से लाया जा रहा है जो की भविष्य में बड़ी हादसा को न्यौता दे रहा है, जिन पर भी कार्यवाही की जाने की मांग किए।युवा मोर्चा अध्यक्ष समीर अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष– सुश्री गीता वर्मा एवं वरिष्ठ भाजपा गुलशन ढिंढे व सुशील यादव ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित किये। इस अवसर पर श्रीमती अनुपमा शर्मा, श्रीमती उषा चौहान, मीना साव, बलजीत कौर, मीना गिरी, विनीता शिंदे, जानकी अग्रवाल, कांति सिंह, सरिता साहू, हमीद अहमद शाह, पार्षद कुक्की सरदार, पारसनाथ शर्मा, डी नारायण रेड्डी, ज्ञानदास मानिकपुरी, संदीप पाली, अभय चौबे, मनीष झा, दिलीप साहू, टी रमन्ना राव, संजू एवुलकर, अशोक बोथरा, अंकित यादव, प्रेम शर्मा, सहित सकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।