कवर्धा 20 मई 2024 । कवर्धा जिले के कुकदुर में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक लोग घायल हैं। वहीं इस घटना पर वनमंत्री केदार कश्यप ने अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है। केदार कश्यप ने कहा कि तेंदूपत्ता तोड़कर पिकअप में घर वापस लौट रहे संग्राहकों की असमय निधन अत्यंत पीड़ादायक है। वनमंत्री ने कहा कि सभी घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करता हूँ। उन्होंने कहा कि उन सभी परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं है, जिन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है। सभी दिवंगत आत्माओं को ईश्वर शांति प्रदान करे। वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि भाजपा सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। तेंदूपत्ता संग्राहकों के परिवार को सरकार के द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर स्थानीय जिला प्रशासन पीड़ित परिवारों के सहायता में जुटी हुई है।