भिलाई तीन 17 मई 2024। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर अंतरविभागीय अधिकारी कर्मचारीयों की कार्यशाला आयोजित कर डेंगू का प्रसारण कैसे रोकेंगे ओर मरीजों की ट्रेसिंग कैसे कर उनकी समुचित इलाज ओर फालोअप विषय पर नई कार्ययोजना तैयार किया गया। बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि आगामी माह वर्षा ऋतु प्रारंभ होगी। मच्छरों का प्रजनन बढ़ेगा डेंगू एडिस मच्छर के काटने से होता है। ए मच्छर दिन में काटता है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि कोई भी बुखार डेंगू हो सकता है। खून जांच अवश्य कराएं ,रेपिड टेस्ट कीट सभी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है। निशुल्क जांच की व्यवस्था भी है। मेडिकल आफिसर डा भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि डेंगू में प्लेटलेट्स काउंट कम हो जातें हैं। इसके पहले सिरदर्द मतली उल्टी बुखार ओर मसूड़ों से खून जैसी समस्या आती है। बीईटीओ सैय्यद असलम ने बताया सभी के कार्य तय कर दिए हैं। मितानिन नारा लेखन, सप्ताह में सूखा दिवस बनाने,घरों का सर्वे ओर पारा बैठक लेकर जागरूकता अभियान चलाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका परिवार भेट, शिशुवती माताओं की बैठक में डेंगू के प्रति सजग करेगी। नगर निगम सफाई कर्मचारी जाम नालियो को सफाई,कचरा उठवाना, नालियों में टेमीफास का छिड़काव, स्वास्थ्य विभाग के एएनएम ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका संयोजक संभावित मरीजों की खून जांच, यात्रा की हिस्ट्री,लेना केस मिलने पर 50घरो का सर्वे करना ,सकारात्मक मरीज का फालोअप करना है। बीईटीओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि डेंगू मच्छर अंडे फ्रीज के ट्रे में जमे पानी,टायर के जमे पानी, नालियों के जमे पानी, गड्ढे के जमाव वाले पानी, पक्षियों के लिए पीने के पानी पात्रों में अंडे देते हैं। इसलिए इनमे पानी जमा ना होने दें नालियों में जला आइल डालिये कुलरो का सप्ताह में खाली कर सुखने छोड दे कूलरों की जाली को घूप में एक दिन जरूर रखें। लार्वा ओर अंडे वहां भी पनप सकते हैं । जागरूकता और सर्तकता सहयोग से हम अपने नगर निगम चरोदा भिलाई 3 के प्रत्येक वार्ड को डेंगू से बचा सकते हैं। कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास, मितानिन समन्वय शमीम बानो, मितानिन प्रेरकों में शकुन साहू, सुनीता बिनिया नगर निगम चरोदा भिलाई 3 से पवन कुमार,विणु वर्मा, रवि कुमार वर्मा, स्वास्थ्य विभाग की सिस्टर श्रीमती पी स्वामी ,श्रीमती राज विजय लक्ष्मी, देवीला चंद्राकर सहित आरोग्य समिति की सदस्य गण उपस्थित थे।