भिलाई। 13मई, 2024, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ शाखा भिलाई 3 ने आज विश्व नर्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर नर्सिंग संवर्ग में कार्यरत नर्सों को उनके सेवा भाव, लगन, कर्तव्य निष्ठा मरीजों की देखभाल रोगियों के प्रति समर्पण भाव के लिए सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेडिकल आफिसर भुवनेश्वर कुमार कठौतिया ने कहा कि चिकित्सक का कार्य नर्सिंग संवर्ग के बिना अधूरा है मरीजों के देखभाल स्वास्थ्य लाभ में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है अध्यक्षता कर रहे छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री सैय्यद असलम ने कहा कि फ्लोरा नाइट एंगल की स्मृति में हर वर्ष नर्स दिवस मनाया जाता है उन्होंने बताया कि परिचायका (नर्स ) की आवश्यकता अवधारणा को प्रथम रूप में उन्होंने स्वयं मरीज की सेवा कर एक कोर्स पाठ्यक्रम तैयार कर नर्सिंग की स्कूल चालू कर विश्व पटल पर नर्सिंग कैडर तैयार किया। नर्सें की भूमिका, सेवा को पहले से ही लोगों जानते रहे. लेकिन कोविड काल में पुनः विश्व की जनमानस ने नर्सों की सेवाओ को भली-भांति स्वीकार किया है। श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा आरएमए ने कहा कि हम सभी एक सूत्र में बंधे हैं लेकिन नर्सिंग स्टाफ के बिना वो अधूरी है। कार्यक्रम में स्टाफ नर्स श्रीमती रंजना गजभिए, श्रीमती सोनल मेहर, श्रीमती पोमेश साहू, श्रीमती आकांक्षा, मेल नर्स गुलशन खलखो और फील्ड से नर्सिंग संवर्ग के श्रीमती आर विश्वास एलएचव्ही, स्वास्थ्य संयोजिका श्रीमती अनसुईया साहू, उषा वर्मा, शांता पाटिल, वेगु गवेल, संध्या वर्मा, पद्मावती स्वामी, वर्षा सुल्लेरे, देवीला चंद्राकर, राज विजय लक्ष्मी, कु नीना चक्रवर्ती, सरस्वती ठाकुर, पी शर्मा को प्रशस्ति पत्र गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अर्चना पांडेय, यशवंत साहू, जितेन्द्र पटेल, श्रीमती जे कौर विरदी, जे डी मानिकपुरी, कुमेश साहू, श्रीमती शमीम ओर श्रीमती प्रतिभा वर्मा श्रीमती कांति विभोर, श्रीमती शकुन साहू, श्रीमती सतरूपा, सुनीता बिनिया उपस्थित रहे।