भिलाई तीन 14 अप्रैल 2024। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला भिलाई के कार्य समिति सदस्य एडवोकेट मोतीराम कोशले के नेतृत्व में भारत रत्न डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के जन्म जयंती मनाया गया। बाबा साहब अम्बेडकर जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर एवम पुष्पांजलि समर्पित कर उनको स्मरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा अनुसूचित जाति प्रभारी राजमहंत गुलशन ढींढे एवं अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक सदभाव जिला प्रमुख राजेश वैध ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेत्री श्रीमती विनीता शिंदे एवं श्रीमती सीमा शर्मा थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजमहंत गुलशन ढींढे ने बाबा साहब अंबेडकर के आदर्श का स्मरण कराया और भारतीय जनता पार्टी द्वारा उनके पांच धरोहर को स्मारक के रूप में स्थापित किया गया है इसकी जानकारी दी ।अध्यक्षता कर रहे हैं राजेश वैध द्वारा कहा गया कि बाबा साहब अंबेडकर जी के द्वारा भारतीय सामाजिक व्यवस्था को बचाते हुए सम्यक मार्ग अपनाया गया। विशेष अतिथि श्रीमती विनीता शिंदे ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा से गौकरण भारती, बाबूलाल बंधे , नरेश धारी, कमल बघेल, हरी बाग ,पार्षद गुरु चरण सिंह, प्रेमलाल शर्मा, ओमन निर्मलकर, कार्तिक पटेल, श्रीमती रितु गिरी आदि उपस्थित थे।