भिलाई। 13अप्रैल, 2024, (सीजी संदेश) : ईद-उल-फितर के मौके पर मानव एकता समिति के सदस्यों ने दुर्ग ईदगाह मैदान में पहुंच कर मुभिलाईसलमान भाइयो को ईद-उल-फितर कि मुबारक बाद दी। इसी दौरान बारिश होने की वजह से नमाज दुर्ग मस्जिद से पढ़ी गई। बधाई देने वालो मे मानव एकता समिति के सरदार बचन सिंह, फादर अर्पण तरुण, धीरेन्द्र साहू, साजन जोसफ, जावेद भाई आदि ने शिरकत की।



