धमतरी 13 अप्रैल 2024। थाना बोराई क्षेत्रान्तर्गत एकावरी के जंगल मे पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ होने की बात सामने आ रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल को थाना बोराई क्षेत्रान्तर्गत एकावरी के जंगल में मैनपुर नुआपाड़ा संयुक्त डीविजन के माओवादियों की संदिग्ध गतिविधियों का पता चलने पर कार्रवाई के लिए टीम निकली। टीम में एसटीएफ.,डीआरजी. धमतरी,डीआरजी. गरियाबंद एवं सीआरपीएफ.211 बटा.की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान में शामिल थी।सर्च अभियान के दौरान रात्रि में पुलिस एवं माओवादियों के बीच में रुकरूककर करीब आधे घंटे तक मुड़भेड़ हुई। इस मुठभेड में किसी पुलिस जवान के हताहत होने की खबर नहीं है सभी जवान सुरक्षित है। मुठभेड़ में जगह-जगह पर मिले खून के धब्बे से कई नक्सलियों घायल एवं मृत होने की संभावना है। रात के अंधेरे एवं घने जंगलों,पहाड़ का लाभ उठाकर नक्सली अपने घायल एवं मृत साथियों को लेकर भागने में हुए सफल हो गए।घटनास्थल से बीजीएल,जिंदा ग्रेनेड, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के प्रचार प्रसार की सामग्री,नक्सली बेनर,नक्सली साहित्य,माओवादी वर्दी,सोलर प्लेट, वायर बंडल दवाईयां एवं अन्य खाने पीने एवं दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद पुलिस ने बरामद किया है।क्षेत्र में नक्सल विरोधी सघन गश्त सर्चिंग अभियान जारी लगातार जारी रहेगी। उक्त जानकारी पुलिस ने अपने प्रेस नोट के माध्यम से दी है।