भिलाई। 06अप्रैल, 2024, (सीजी संदेश) : हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर चरोदा में इस वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम डिलीवरी समान्य प्रसव बालक के रूप में हुई। वहां पदस्थ आर एच ओ श्रीमती शांता पाटिल व वर्षा पांडेय तथा यशवंत साहू द्वारा गर्भवती माता को भर्ती करा कर कराया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि गत दिनों कलेक्टर दुर्ग व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग द्वारा प्रत्येक हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर में न्यूनतम प्रतिमाह 3प्रसव कराने निर्देश दिए थे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भुनेश्वर कठौतिया प्रभारी बीईटीओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास ने गत दिनों हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर चरोदा का निरीक्षण किया वहां स्टाफ को नियमित रूप से मुख्यालय में रहने, रोस्टर बनाकर ड्युटी करने ओर आवश्यक दवा रखने सहित प्रतिमाह न्युनतम 3 समान्य प्रसव कराने कडे निर्देश दिए। गर्भवती माताओं की लाइन लिस्टिंग बनाकर संभावित तिथि अनुसार फालोअप, भर्ती ओर उच्च खतरा वाली को जिला अस्पताल रिफरल की लिए गाइड किया था। फलस्वरूप 3 मार्च को श्रीमती रंजू यादव चरोदा बस्ती का सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर सामान्य प्रसव आर एच ओ श्रीमती शांता पाटिल वर्षा पांडेय तथा यशवंत साहू ने कराया।