भिलाई। 07 मार्च, 2024, (सीजी संदेश) : श्री शंकराचार्य टेक्निकल में गत 10 वर्षों से “SAMVID” का आयोजन किया जा रहा है,इस कार्यक्रम में टेक्निकल कैंपस के समस्त विभाग के विद्यार्थी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं औरविभिन्न प्रोग्राम का आयोजन करते हैं, इसी कड़ी में MBA के विद्यार्थियों दवारा नेशनल कांफ्रेंस”मंथन” (A step towards sustaimability) का आयोजन किया गया जिसमें अनेक महाविदयालय केPh.D. scholars एवं विद्यार्थीयो से लगभग 100 पेपर प्राप्त हए, जिसमे से 40 पेपर को रिसचर्ससदुवारा ऑनलाइन प्रेजेंट किया गया सभी रिसर्चरस ने अपने-अपने बौद्धिक कुशलता के अनुकूलरिसर्च पेपर प्रजेंट किया 1 इस तरह यह कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा इस कार्यक्रम का सफल संचालनडॉ. बिश्वजीत भट्टाचार्य के निर्देशन में MBA के छात्र कृश उपाध्याय एवं छात्रा अश्वथी पिल्लई दवारा किया गया इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था के चेयरमैन आईपी मिश्रा एवं वाइस चेयरमैन डॉक्टर श्रीमती जया मिश्रा, संस्था के निदेशक डॉ पी बी देशमुख जीएवं “sAMVID” 2024 के कन्वेनर डॉ समता गजमैये जी ने एमबीए डिपार्टमेंट को अपनीशुभकामनाएं प्रेषित की है और इस तरह के बौद्धिक विकास हेतु कार्यक्रम आयोजन को निरंतर जारीरखने के लिए विभाग को निर्देश दिए है ।
इस आयोजन में विभाग के अध्यक्षत डॉ सौरेन सरकार ने अपने व्यक्तव् में कहा कि ऐसेआयोजन हमारे विभाग में समय-समय पर होते रहते हैं जिससे बच्चों की बौदधिक स्तर का विकासहोता है और सोचने समझने की क्षमता का विकास होता है इस आयोजन में विभाग के सभी प्राध्यापकउ पस्थित थे।