दुर्ग। 03 जनवरी, 2024, (सीजी संदेश) : संत समाज के आशीर्वाद और जनता के विराट से भगवान राम के ननिहाल प्रांत के भिलाई नगर स्थित जयंती स्टेडियम में 15 जनवरी से 23 जनवरी तक परम पूज्य पद्मविभूषण, जगद्गुरू रामानंदाचार्य तुलसीपीठाधीश्वर: चित्रकूट धाम, सर्वजन प्रिय, स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से सनातनकाल से लोकप्रेरक भगवान श्रीराम की अवतार कथा तथा उनके दिव्य सान्निध्य में 1008 कुंडीय श्रीहनुमत्महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है,जिसका उद्देश्य मानव मात्र की भव पीड़ा के हरण- निवारण के साथ साथ समाज और राष्ट्रचेतना का जागरण है। 02 जनवरी को जयंती स्टेडियम भिलाई में दुर्ग सांसद विजय बघेल, प्रीतमपाल बेलचंदन, संत राम बालक दास, पाटेश्वर धाम, संत कान्हा महाराज संस्था कार्यकारिणी के रामचरण अनुरागी गुरुदेव स्वामी रामभद्राचार्य के कृपा पात्र शिष्य प्रमुख संरक्षक डॉ अशोक हरिवंश चतुर्वेदी राम-कथा-वाचक, एवं सेवा समिति के सतीश कुमार चौबे मुख्य सलाहकार, समिति अध्यक्ष मनीष सिंह गौर, कार्यक्रम के प्रमुख जजमान संदीप कुमार अग्रवाल जी की गरिमामय उपस्थिति में फरवरी में होने जा रही नव दिवसीय राम कथा एवं 1008 कुंडीय हनुमत महायज्ञ हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न किया गया।अन्य सदस्यों यथा निलेश पाठक , नीरज सराठे, गौरव सिंह डॉ सुधाकर तिवारी राजेश कुमार शुक्ला, निलेश शुक्ला, हेमंत गुप्ता एवं सैकड़ों की संख्या में उपस्थित भिलाई नगरी की रामानुरागी जनता द्वारा इस कार्यक्रम आयोजन के रामसेतु- बंध जैसे कठिन इस कार्य का विनीत संकल्प लिया गया,यथा विशेष प्रेरणा स्त्रोत जो जगद्गुरु के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में, प्रभु- कृपा से रीछ, वानर, गिलहरी सहयोग से सहजता पूर्वक शीघ्र संपन्न होने जा रहा है।