भिलाई। 20 दिसंबर, 2023, (सीजी संदेश) : हुडको वालीवाल क्लब भिलाई की 04 खिलाड़ी अगले सप्ताह होने वाली अंडर-17 और अंडर-19 स्कूल गर्ल्स नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ स्कूल राज्य वॉलीबॉल टीमों का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं। SSS, सेक्टर-7 की छात्रा अर्पिता शर्मा और MGM, सेक्टर-6 की छात्रा अलीशा खान 26 से 30 दिसंबर तक तिरुचरापल्ली, तमिलनाडु में आयोजित होने वाली गर्ल्स स्कूल नेशनल्स (अंडर-17) चैंपियनशिप में भाग लेने जा रही हैं। उपरोक्त चैंपियनशिप में भाग लेने से पहले वे इस महीने की 21 तारीख से रायपुर में तीन दिवसीय कोचिंग कैंप में भाग लेंगे l वहीं मैत्री विद्यानिकेतन की छात्रा हर्षिता गजपाल एवं BNS, सेक्टर-8 की छात्रा माया नायर अगले महीने कर्नाटक के सिमोगा में आयोजित होने वाले गर्ल्स वॉलीबॉल स्कूल नेशनल्स (अंडर-19) में भाग लेंगी । चारों खिलाड़ी पिछले तीन वर्षों से HVC, भिलाई के वॉलीबॉल मैदान में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। विनोद नायर, वीर हनुमान सिंह अवार्डी, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी और NIS कोच, वी.एन.सोनी, राजू कैमल, जी.एस.संधू और राजेश धारकर (सभी HVC कोच), डॉक्टर गणवीर, निर्मल सिंह एवं शुशांत डे और HVC, भिलाई के सभी सदस्यों ने इन्हें बधाई और चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी हैं।