रायपुर। 13दिसम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : जन शिक्षण संस्थान रायपुर, कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित के तत्वाधान में तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू कुमारी, अध्यक्षता श्रीमती निशा राणे और श्रीमती राजकुमारी धीवर, विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रीति शर्मा और श्रीमती भगवती कश्यप रहीं।
भारतीय भाषा उत्सव कार्यक्रम में “भारतीय भाषाओं में विविधता एवं कवियों का समाज में योगदान” विषयक निबंध, भाषण, वाद विवाद, गीत, भजन एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान के सेंटर ड्रेस मेकर संतोषी नगर खमतराई, कंप्यूटर ऑपरेटर भनपुरी और हैंड एम्ब्रायडरी गोवर्धन नगर भनपुरी के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा किया गया। संस्थान के लाभार्थियों ने संस्कृत, छत्तीसगढ़ी, गोंडी, भोजपुरी, मगधी, मराठी, बघेलखंडी, मैथिली बोली में भजन एवं गीत प्रस्तुत किये। इसमें लाभार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतवर्ष में अनेक बोली भाषा और संस्कृति के लोग रहते हैं यही भारत की मुख्य विशेषता हैं। इतने बहुभाषी के लोग आपस में प्रशिक्षण ले रहे हैं आज पता चला उन्होंने लाभार्थियों को बताया की जन शिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण ले कर अपना स्वरोजगार प्रारम्भ कर सकते हैं जिससे आप अपनी जीविका स्वयं चला सको यही सरकार का उद्देश्य है। संस्थान के अधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि साहित्य ही किसी भी समाज का दर्पण होता है और यही समाज की दिशा एवं दशा तय करता है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी नंकेश्वर ने किया। उपरोक्त कार्यक्रम में अनुदेशिको व संस्थान के कर्मचारियों सहित कुल 70 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का समापन संस्थान के निदेशक अतुल सिंह के द्वारा कवि सुब्रमण्यम भारती के साहित्यिक योगदान का उल्लेख करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।