भिलाई। 06 दिसंबर, 2023, (सीजी संदेश) : नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास ने बरसते पानी में देसी-विदेशी शराब दुकानों में कार्यवाही करते हुए चखना सेंटर को तहस-नहस कर दिया। आज नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ता ने शाम 5:00 बजे देसी मदिरा दुकान और विदेशी मदिरा दुकान एसएफ बटालियन, सूर्या मॉल एवं गदा चौक पहुंचकर चखना सेंटर को तहस-नहस कर दिया चखना सेंटर के सभी सामान जप्त कर नगर निगम ने कार्यवाही की है।



