भिलाई। 16 नवम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण का चुनाव कल 17 नवंबर को वैशाली नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर वार्ड 4 नेहरू नगर सरस्वती शिशु मंदिर में सुबह 8 बजे बुथ क्रामंक 31 में अपना मतदान करेंगे। श्री चंद्राकर ने सबसे अपील कि है की मतदान अवश्य करें और अपना आशीर्वाद प्रदान करें। श्री चंद्राकर ने कहा कि किसानो, मजदूरों, महिलाओं और आम जनता के लिए कांग्रेस हमेशा खड़ी रही है। काग्रेस ने जो वादा किया था उसे निभाया। और इस बार भी जो आपसे वादा किया है, उन्हें निश्चित ही पूरा करेंगे। इसलिए आप सभी लोग मतदान अवश्य करें और पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में भरोसे की सरकार पुनः बनाये।
ज्ञात हो कि चुनाव से एक दिन पहले मुकेश चंद्राकर सुबह 8 बजे ही घर से निकल गये थे, वैशाली नगर विधानसभा के विभिन्न वार्डों का दौरा कर तैयारियों के सम्बंध में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर दिशा निर्देश दिया।
मुकेश चंद्राकर ने कहा कि राज्य सरकार की प्रभावशाली नीतियों से प्रदेश की जनता खुश है, आगे भी कांग्रेस सरकार उनके लिए काम करेगी। माँ, बहनों को पन्द्रह हजार रूपये देने का वादा भी हम सरकार बनते ही निभायेंगे। उन्होंने कहा कि पन्द्रह साल राज करने वालों ने छल-कपट के अलावा कुछ नहीं किया है इस बात को जनता जानती है और एक बार फिर उन्हें नकारेगी।