भिलाई 6 नवंबर 2023।वैशाली नगर विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर का जनसंवाद कार्यक्रम वार्ड 32 के बैकुंठधाम से शुरू हुआ। राष्ट्रीय विद्यालय से जुड़ें लाइन से होते हुए युगनिर्माण से सतनाम मोहल्ले होते हुए आदर्श नगर से दे देवांगन मोहल्ले से होते हुए राकेश मोहल्ले पर समापत हुआ। जनसम्पर्क कार्यक्रम के दौरन प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने लोगो से हाल-चाल जानते हुए उनकी बुनियादी समस्याओं को पूछा। सरकार बनते ही समस्याओं को तत्काल निराकरण करने के आश्वासन भी उन्होंने मोहल्ले वासियों को दी है। कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील भी उन्होंने की। प्रत्याशी के साथ बृजमोहन सिंह ,रामा विश्वकर्मा,प्रभाकर जनबंधु ,आरती सोनवानी, गुलाम उस्मानी ,शशिकांत साव, राजेश गुप्ता, परविंदर सिंह, उमाशंकर साहू, , गायत्री देवांगन ,चंद्रमणि सागर सहित अनेक लोग लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं।