दुर्ग। 05 नवंबर, 2023, (सीजी संदेश) : दीपों के त्योहार को दीपावली के नाम से अधिक जाना जाता है। फिर दीपावली जैसे त्योहारों पर हम अपने करीबी और प्यारे लोगों को कुछ नए कपड़े उपहार में देते थे। खासकर हमारे बच्चे के लिए और यह एक परंपरा है। लेकिन ऐसे कई बच्चे हैं, जो अनाथ है और एकल माता-पिता हैं जो उन्हें नए कपड़े नहीं दे सकते क्योंकि वे दूसरों के घरों में थोड़े से वेतन के साथ काम करते है या नौकरानी का काम कर रहे है, ऐसे गरीब बच्चों बुजुर्गों एवं महिलाओं को जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग ने घरों में दीपावली के दौरान नए कपड़े, फटाखे और मिष्ठान, नमकीन उपलब्ध कराने का फैसला किया है
इस वर्ष सभी के सहयोग से संस्था द्वारा लगभग 500 से अधिक बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाओं को नए कपड़े और दिवाली की मिठाई एवं नमकीन देने की योजना बनाई है। संस्था का यह दीपावली पर्व कमजोर बच्चों एवं कमजोर परिवार में खुशियां फैलाएगा।
समाजवादी विचारधारा का जन्म ही समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने के लिए हुआ है, जिनसे अभी तक वह अछूता रहा है। एक सच्चे सामाजिक कार्यकर्ता का एकमात्र धर्म मानवता व सेवा होता है।
इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग जोकि विगत 6 वर्ष 10 माह से बिना रुके प्रतिदिन दुर्ग रेल्वे स्टेशन एवं अन्य स्थानों में अस्थाई रुप से निवासरत मजदूर, असहाय, महिलाएं, बच्चों, विकलांग जनों को रात्रि में निःशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है, इसके साथ साथ विगत 7 वर्षों से संस्था के सभी युवा सदस्य सभी पर्व एवं त्योहारों में जरूरतमंदों की हर संभव मदद करते आ रहे है..
संस्था द्वारा विगत 7 वर्षों से दीपावली पर्व पर हर जरूरतमंदों तक मिठाई, नये कपड़े, फटाखे वितरण करती आ रही है, इस परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष संस्था द्वारा जरूरतमंदों की खुशियों की दीपावली सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमें दिनाँक 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक प्रतिदिन अलग अलग स्थानों में जाकर बच्चे, बुजुर्गों, महिलाओं को दीपावली पर्व को धूमधाम से मनाने हेतु नये कपडे, मिठाई, नमकीन, फटाखे, साबुन, निरमा, एवं अन्य जरूरत की सामग्री वितरण की जावेगी।
संस्था द्वारा सभी के सहयोग से दीपावली पर्व के पूर्व
07 नवम्बर को मंदबुद्धि स्नेह स्कूल, दुर्ग, एवं दुर्ग अनाथ महिला हॉस्पिटल, दुर्ग में निवासरत बच्चों, एवं महिलाओं को साड़ी, नए कपडे, पटाखे, मिष्ठान, नमकीन, कॉपी, पेन, चॉकलेट, साबुन, निरमा, पेस्ट, एवं अन्य जरूरत की समाग्री वितरण किया जावेगा।
08 नवम्बर को ग्राम मोहलाई, दुर्ग में गरीब बच्चों को नए कपडे, पटाखे, मिष्ठान, नमकीन, कॉपी, पेन, चॉकलेट, साबुन, निरमा, पेस्ट, एवं अन्य जरूरत की समाग्री वितरण किया जावेगा।
09 नवम्बर को भिलाई के वृद्धाआश्रम एवं अनाथालय में हर जरूरतमंदों को नये कपड़े मिष्ठान, नमकीन, साबुन, निरमा, तेल पेस्ट का वितरण किया जाएगा।
10 नवम्बर को दुर्ग वृद्धा आश्रम में निवासरत सभी बुजुर्गों को साड़ी, कुर्ता पैजामा, नए कपडे, पटाखे, मिष्ठान, नमकीन, कॉपी, पेन, चॉकलेट, साबुन, निरमा, पेस्ट, एवं अन्य जरूरत की समाग्री वितरण किया जावेगा।
11 नवम्बर को दुर्ग रेलवे स्टेशन, में हर जरूरतमंदों को नये कपड़े, मिठाई, नमकीन साबुन, निरमा एवं अन्य जरूरत की सामग्री वितरण की जावेगी।
07 एवं 11 नवम्बर को संस्था के सदस्य पटेल चौक, पुराना बस स्टैंड, मालवीय नगर चौक, नेहरूनगर चौक, पावर हाउस चौक एवं दुर्ग रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्थानों के फुटपात में रहने वाले बच्चों एवं सभी जरूरतमंदों को पटाखा, मिष्ठान, नमकीन, साबुन, निरमा, तेल, पेस्ट, बिस्किट, चॉकलेट का वितरण किया जावेगा।
जरूरतमंदों की खुशियों की दीपावली सप्ताह के लिए संस्था को शहर एवं जिले के सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक लोगों का सहयोग एवं योगदान मिल रहा है जिससे संस्था यह प्रयास करेगी कि सभी ज़रूरत इस वर्ष दीपावली बना सके।
इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी, शिशु शुक्ला, अर्जित शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, राहुल शर्मा, ईशान शर्मा, विकाश पुरोहित, राजेन्द्र ताम्रकार, दद्दू ढीमर, सुजल शर्मा, अख्तर खान, संजय सेन, हरीश ढीमर, मृदुल गुप्ता, शुभम सेन, शब्बू पाकीजा, शब्बीर पाकीजा, मोहित पुरोहित, रिषी गुप्ता, शिबू खान, बिट्टू खान, कृतज्ञ शर्मा, अनमोल पांडेय, समीर खान, भागवत पटेल, वेदांत शर्मा, आकाश राजपूत एवं अन्य सदस्य कार्य कर रहे है।