भिलाई। 05 नवंबर, 2023, (सीजी संदेश) : वैशाली नगर विधान सभा के कांग्रेस के प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर का आज का जनसंपर्क अभियान का पहला चरण वार्ड 18 के वैशाली नगर केंद्रीय कार्यालय से प्रारंभ होकर शास्त्री नगर से होते हुए परदेश चौक, बोरा लाइन, स्पर्श हॉस्पिटल से आनंद चौक बजरंग चौक, बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की और वहां से आमोद भवन पर समापत हुआ। जनसंपर्क यात्रा के दौरन लोगो से सीधे वार्ता किये और उनके द्वार दिये गये समझाव को सुने और मुख्य मंत्री दवारा किये गये घोषणाओं को भी लोगो को अवगत कराया। लालचंद वर्मा MIC मेंबर, रामसिया गुप्ता, रामायण साव , अमरजीत गोरे, लाल चंद्रवंशी, अनिल वर्मा, जितेंद्र वर्मा, श्रीमती मंजू, टिकेश्वरी वर्मा, रजनी वर्मा, धन्नवंत्री वर्मा, अनमोल अजीत, युवराज सिंह सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे|