दुर्ग। 28 अक्टूबर, 2023, (सीजी संदेश) : दुर्ग जिले में मोतियाबिंद दृष्टिहीनता मुक्त जांच में आई टीम को सीएमएचओ कार्यालय में मीटिंग हाल में नोडल अधिकारी जिला अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम डॉक्टर संगीता भाटिया, वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर बीआर कोरिया, डॉक्टर अल्पना अग्रवाल, डॉक्टर कल्पना जैफ द्वारा दुर्ग जिले के समस्त मोतियाबिंद मुक्त हुए प्रकरणों का रिकॉर्ड संयुक्त संचालक को उपलब्ध कराया गया। जिनका अवलोकन रायपुर से आई स्टेट टीम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर दुर्ग जिले के अधिकारियों द्वारा रायपुर से आए जांच टीम का पुष्पहार एवं पुष्प गुच्चो से सम्मानित किया गया। तत् पश्चात जांच टीम दुर्ग जिले के फील्ड में रवाना हुई।
कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जेपी मेश्राम द्वारा घोषणा के अनुरूप दुर्ग जिले में मोतियाबिंद प्रकरणों का दृष्टिहीनता मुक्त सत्यापन हेतु रायपुर से जांच दल चिकित्सा की टीम डॉक्टर विकास घोड़े संयुक्त संचालक आरएलडी आरआई एवं डॉक्टर निधि अग्रवाल नोडल अधिकारी रायपुर एवं वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी ललित पाटकर, संजय मिश्रा, अशोक श्रीवास, संजय पाटिल, प्रकाश राठौड़ की टीम पूरे दुर्ग जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा पाटन निकुम एवं शहरी क्षेत्र दुर्ग एवं भिलाई में जांच कर राज्य टीम से प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। जिससे दुर्ग जिले को पूर्णतः मोतियाबिंद मुक्त घोषित कार्यक्रम को सफल माना जाएगा।
दुर्ग जिले के वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी वीएस राव, त्रिलोक दीवर पाटन से, लोकेश्वर ठाकुर निकुम से, अमित देवांगन के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम भ्रमण कर रही है।