दुर्ग। 27 अक्टूबर, 2023, (सीजी संदेश) : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूपेश कुमार धोते, जूनियर राज्य निरीक्षक कार्यालय स्टेट भिलाई स्टील प्लांट, योगेश कुमार चंद्राकर फिल्ड सहायक कार्यालय होर्टीकल्चर भिलाई स्टील प्लांट, सुधाकर प्रसाद यादव वरिष्ठ प्रशिक्षक कार्यालय एचडीआरसी भिलाई स्टील प्लांट, प्रदीप कुमार बेहरा वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन कार्यालय कन्सट्रक्शन भिलाई स्टील प्लांट, प्रवीण एस लाल कनिष्ठ स्टाफ सहायक कार्यालय फाइनेनशियल अकाउंट्स, भिलाई स्टील प्लांट एवं राजेश बाबू कांबले, वरिष्ठ निजी सचिव कार्यालय जनरल स्टैबलिसमेंट भिलाई स्टील प्लांट को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। अनुभाग अधिकारी डामेश्वरी बेलसर, पी.आर. सैजुमॉन, वरिष्ठ स्टाफ सहायक श्री तिलक राम सिंहा, सतीश कुमार जैन, सुनील कुमार सोनी, लक्ष्मी चंद्र गुप्ता, कपिल देव व महारा राम मंडावी साथ ही कनिष्ठ स्टाफ सहायक राजेश कुमार साहू, आनंद राम, गोपाल सिंह, आरती राम साहू व तारसेम सिंह कार्यालय जनरल स्टैबलिसमेंट भिलाई स्टील प्लांट को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।
इसी प्रकार लक्ष्मी नारायण अग्रवाल वरिष्ठ प्रशिक्षक कार्यालय एचआरडीसी भिलाई स्टील प्लांट, अजीत कुमार प्रयोगशाला तकनीशियन कार्यालय एजुकेशन भिलाई स्टील प्लांट, वसंत लाल वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन एवं दिनेश कुमार सोनी व शादब आलम खान वरिष्ठ प्रबंधक कार्यालय कन्सट्रक्शन बीएसपी, जितेन्द्र कुमार बंछोर मास्टर प्रशिक्षक कार्यालय एचआरडीसी बीएसपी, विजय कुमार चौबे एवं एलेक्स जॉर्ज जूनियर अफसर कार्यालय एजुकेशन बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। रविन्द्र कुमार ठाकुर अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय इन्डसट्रियल बीएसपी, प्रमोद कुमार गानोरकर अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता, मुकुन्द दास मानिकपुरी जूनियर अफसर, वंदना रवि सोनवाने व्याख्याता, अशीम कुमार चक्रवर्ती अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता, अशोक कुमार निषाद जूनियर अफसर, अविनाश चंद्रा शील क्रीडा शिक्षक, तरूण कुमार साहू एवं अशोक सिंग वरिष्ठ व्याख्याता, केदार नाथ सोनबर व्याख्याता कार्यालय एजुकेशन बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। सहायक प्रबंधक जोशे जोजेन को कार्यालय सीएनआईटी बीएसपी, वरिष्ठ तकनीशियन शंकरला अग्रवाल एवं प्रोतिम घोष को कार्यालय एम.एस.जी., वरिष्ठ निजी सचिव संजय तिवारी, वरिष्ठ स्टाफ सहायक श्रीनिवास जंध्याला, नीरज कुमार गुप्ता एवं अर्चना दास को कार्यालय जनरल स्टैबलिस बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। वरिष्ठ प्रशिक्षक के देवराजू, संजय सिंह व विवेक सिंह चौहान को कार्यालय एचआरडीसी बीएसपी, वरिष्ठ निजी सचिव संतोष कुमार कटखरे को कार्यालय जनरल स्टैबलिस बीएसपी, शिक्षक किरण मुनी, संगीता मिश्रा, सत्यवती साहू, अल्वा बैद्या, काजल मुखर्जी, डॉ. उपमा शुल्का, खामेश्वरी गंजीर, प्रियमवदा नायक, वर्चला शर्मा, एकता स्कॉट, महुआ चटर्जी, अल्का चंद्राकर, श्रीदेवी दुर्गे, पदमा बी, व्याख्याता सारिका खोटले, नवनीता चौहान, जया कृष्ण कुमार, पी एलिजाबेथ सागर, एलियम्मा शैमुएल, एम.सी. थॉमस, भावना जॉन, नीना सेघल, संध्या आर्या, सोमा रॉय, गोपा रॉय, एलिस फिलिप, वंदना सिंग, सीमा फिलिप, विविकन सरिता पिल्लई, नीता श्रीवास्तव, सुनिता अनिल वासुदेव, मिताली मित्रा, सीबा थॉमस, शरबानी डे एवं वरिष्ठ व्याख्याता विभा रानी कतियार, के संगीता, सरिता कुमारी शाक्या, अनीता अशोक, शिक्षक सुमिता पाटिल, सपना अवस्थी, रश्मि मिश्रा व दुसी भारती शेखर को, जूनियर अफसर नमिता सुनील देशपाण्डे व अजीता दिनेश को, अतिरिक्त वरिष्ठ व्याख्याता सविता धपवाल, हेलीना कुजुर, अल्पना तिवारी, रीता डेनिएल, सिल्विया वर्गिस, अनम्मा सुनील मैथ्यू, अर्चना गुलाटी, शीजा के सैम को, जूनियर अफसर जया घोष, वरिष्ठ निजी सचिव रेखा दिनेश पाण्डे को, प्रयोगशाला तकनिशियन कोमल अल्फोन्से व ऑपरेटर सह तकनीशियन मंजूलता वर्मा व सविता चौधरी को एजुकेशन कार्यालय बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन लक्ष्मी चौधरी व उपप्रबंधक सौम्या खाटी को कार्यालय कन्सट्रक्शन बीएसपी, उपप्रबंधक श्री बी उषावल्ली को कार्यालय फाइनेंस अकाउंट बीएसपी, कनिष्ठ अधिकारी श्री सुजाता पाटिल कार्यालय सीएनआईटी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।
इसी क्रम में अटेंडेंट सह जूनियर स्टॉफ सहायक नंदिनी यादव, निजी सचिव कन्नडुकुरी सबिता व शीबा गिरिश, वरिष्ठ स्टाफ सहायक कश्मिरो हंसपाल, जॉली सेन, मुक्ति बाबर, मोनिका ताम्रकार, शोभा रानी ग्राहम, उर्मिला जावेद खान, मोनिका जंध्याल, आसमा परवीन, एल वरलक्ष्मी अनुभाग अधिकारी केवी विजया लक्ष्मी, सुखवीर कौर, सोनू चौरसिया, मोनिका ताम्रकार, बलविंदर कौर, चंद्रकली, लक्ष्मी देवी साहू, ज्योत्सना साहू, कुंती सिंग गुरंग, सर्वीर बेगम शेख, लीला सोनवानी, लेखा देवराजन, शीलाजा सूर्यासेन, जेसी कुरियन, कनिष्ठ स्टाफ सहायक चंद्रलता चंद्राकर, किरण गुप्ता, एल लक्ष्मी रानी, ममता सरकार, सरोजा देवी, सारिका सोनी, दीपा टेम्भुरकर, नीतू सिंग, अनुराधा धु्रव, द्रौपती, स्मृति सिंग, सुनिता देवी, सरिता शर्मा, नीलम शर्मा, ए सुजाता, अर्चना यादव को, स्टाफ अटेंडेंट अनुसुइया बाई, अटेंडेंट सह जूनियर स्टाफ सहायक प्रिया लाटे, प्रेरणा मेश्राम, डिगेश्वरी चंद्रवंशी, गीता पार्कर, राजू सिंह कार्यालय जनरल स्टैब्लिस बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है। ऑपरेटर सह तकनीशियन सुसन अब्राहम व इंदु दुबे कार्यालय स्टेट बीएसपी एवं डाटा प्रोसेसिंग सहायक ओमकेश्वरी देवांगन कार्यालय सीएनआईटी बीएसपी को माइक्रो ऑब्जर्वर बनाया गया है।