भिलाई। 23 अक्टूबर, 2023, (सीजी संदेश) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में आयोडीन अल्पता विकार दिवस मनाया गया खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि आयोडीन शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक तत्व है उन्होंने बताया कि आयोडीन की कमी से मस्तिष्क का विकास रूक जाता है। उपयुक्त मात्रा नमक मे आयोडीन के मिलने से बच्चे मंद बुद्धि जैसे रोग से बचाव होता है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 के बीईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि पूरे भारत सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाता है। नमक के स्तर को जांच करने कीट दिया जाता है। बीईटीओ स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम ने बताया कि आयोडीन की कमी से महिलाओं में बांझपन, गर्भपात ओर युवाओं में घेंघा रोग होता है। डॉ. भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि आयोडीन युक्त नमक नहीं खाने से हार्मोन डिसीज थाइराइड, सुस्ती गर्भवती को मिस कैरेज (गर्भ पात) बडा कारण होता है। आयोडीन युक्त नमक खाने से विभिन्न रोग के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बुद्धि ओर दिमाग में विकास होता है उर्जा व स्फूर्ति बढ़ती है कार्यक्रम में सभी हेल्थ एंड वेलेंस सेंटर के सीएचओ ओर स्वास्थ्य संयोजिका संयोजक उपस्थित रहे।