भिलाई। 11 अक्टूबर, 2023, (सीजी संदेश) : भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा विख्यात गजल गायक स्व. जगजीत सिंह जी की 12वीं पुण्यतिथि पर 10 अक्टूबर को संध्या 7.30 बजे से महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर में स्वरांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खचाखच भरे कलामंदिर के इस आयोजन में इस्पात बिरादरी के सदस्यों ने गज़ल सम्राट स्व. जगजीत सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस आयोजन में विशेष अतिथि के रूप में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (रावघाट) समीर स्वरूप, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइन्स) बिपिन कुमार गिरी तथा मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सेफी चेयरमेन तथा ओए के अध्यक्ष एन के बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह, महाप्रबंधक (कार्मिक-नाॅन वर्क्स व माइन्स) सुरज कुमार सोनी, महाप्रबंधक (कार्मिक) एच शेखर, महाप्रबंधक (जनसंपर्क) प्रशान्त तिवारी, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) के के यादव तथा सहायक प्रबंधक (क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) अभिजीत भौमिक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित विशेष अतिथियों एवं कलाकारों का पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया।
इस आयोजन में आकाशवाणी एवं दूरदर्शन कलाकार प्रभंजय चतुर्वेदी सहित सुश्री अंजली शुक्ला तिवारी ने अपनी आवाज में जगजीत सिंह और चित्रा सिंह द्वारा गाए गए चुनिंदा गजलो के माध्यम से उन्हें अपनी आदरांजलि अर्पित की। संगतकार के रुप में विशेष रूप से मुंबई से समीर कर्मकार वायलिन पर संगत की। साथ ही तबले पर भालचंद्र शेगेकर, रामचंद्र सरपे, बांसुरी पर दुष्यंत हरमुख, की बोर्ड पर दिलीप शर्मा, ओक्टोपेड पर दीपांकर दास, देबब्रत मजुमदार, ढोलक पर भागवत साहू ने संगत दी।
इस अवसर पर भिलाई अंचल तथा आसपास के कई ख्याति प्राप्त कलाकार उपस्थित थे, जिनमें श्री अवनिन्द्र शिवलिकर, श्री दीपेन्द्र हलदार तथा खैरागढ़ से श्री सुरेश भट्ट शामिल है। इसके साथ ही इस संगीतमयी स्वरांजलि कार्यक्रम में भारी संख्या में संगीतप्रेमी दर्शकगण उपस्थित थे। यह कार्यक्रम बहुत ही रोचक तथा आनंदमय था। कार्यक्रम का संचालन डाॅ सोनाली चक्रवर्ती ने किया।