नेशनल बॉयफ्रेंड डे’ हर साल 3 अक्टूबर को मनाया जाता है. दरअसल, यह खास डे मनाने के पीछे उद्देश्य है आप अपनी जिंदगी के उस स्पेशल इंसान के लिए कुछ खास करें. इस दिन के जरिए आप उनके लिए सम्मान और प्यार व्यक्त करें. यह दिन अपने प्यार को यह दिखाने का वक्त है कि आप उसे कितना प्यार करते हैं और कितना उसकी सराहना करते हैं. यह आपके रिश्ते और अपने प्यार के साथ के साथ बिताएं वह खास पल का जश्न मनाने का दिन है. यह बताने का भी दिन है कि आप उनके लिए कितना मायने रखते हैं।
हर वर्ष 03 अक्टूबर को नेशनल ब्वॉयफ्रेंड डे (National Boyfriend Day) मनाया जाता है, यह दिन बॉयफ्रेंड या फिर पति के लिए बहुत ही स्पेशल दिन होता है जिसमें आप उन्हें यह अहसास दिलाते है कि आप उनके कितने करीब है। यह दिन किसी भी रिलेशनशिप में रहने वाले लड़के के लिए काफी खास होता है क्योंकि इस दिन उसे पता चलता है कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे कितना जानती और प्यार करती है और आप उनकी जिन्दगी में क्या मायने रखते है।हालांकि इस दिन कोई ऑफिशियल छुट्टी नहीं होती लेकिन आप अपनी दिनचर्या में से थोड़ा सा समय निकाल कर अपने बॉयफ्रेंड या प्रेमी के साथ इसे सेलिब्रेट जरूर कर सकते हैं।
बॉयफ्रेंड दिवस के बारे में जानकारी
नाम : बॉयफ्रेंड डे (Boyfriend Day)
शुरूआत : 2014 (Not Confirmed)
तिथि : 03 अक्टूबर
उद्देश्य : अपने बॉयफ्रेंड को यह बताना कि वह आपके लिए कितना मायने रखता है।आवृति : वार्षिक
कैसे हुई बॉयफ्रेंड दिवस की शुरूआत?
इंटरनेट पर बॉयफ्रेंड दिवस की शुरुआत 2014 में हुई थी लेकिन मार्च 2016 में इंटरनेट की मदद से इसके लिए हजारों ट्वीटस किए गए और तभी से हर साल बॉयफ्रेंड डे मनाया जाने लगा, हालांकि यह दिन पूरी तरह से इंटरनेट की देन है। इसे लेकर कोई भी प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है और ना ही इसे सरकार या फिर यूनाइटेड नेशन ने मनाने की पहल की है। यह लोगों के दिमाग की खुराफात का नतीजा है जो अब धीरे-धीरे दुनिया भर में मशहूर होता जा रहा है। अब तक यही माना जाता है कि कुछ लोगों को इस दिन को मनाने की खुराफात सूझी और उन्होंने इंटरनेट पर इसकी खोज कर डाली। क्योंकि उनका मानना था कि जब गर्लफ्रेंड डे मनाया जा सकता है तो बॉयफ्रेंड डे क्यों नहीं।
बॉयफ्रेंड डे और गर्लफ्रेंड डे का महत्व
किसी भी कपल्स के लिए उनके गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड काफी ज्यादा महत्व रखते हैं और उनके जीवन में गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड का एक खास स्थान होता है, वे अपना ज्यादा से ज्यादा समय उनके साथ ही बिताना चाहते हैं। कभी कबार तो ऐसा होता है कि जब आपकी बात ना घर वाले और ना ही आपके दोस्त समझ पाते हैं तो वह गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड ही होते हैं जो आपकी मुश्किल समय में मदद करते हैं और आपकी हर बात को सुनते हैं और समझते हैं। वह गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड ही होता है जिसके कंधे पर सर रखकर आप अपना मन हल्का कर सकते/सकती है।
बॉयफ्रेंड डे कैसें मनाए?
आप अपने BF या BoyFriend को इस प्रेमी दिवस पर उनके मन पसंद उपहार देकर भी Wish कर सकते है। साथ ही आप नीचे दिए गए Ideas को भी Try कर सकते है:
1. अपनी Couple फोटो शेयर करें: आप अपने BF के साथ की कोई प्यारी सी फोटो सोशल मिडिया पर शेयर करें और उस पर एक रोमेंटिक Caption भी डालें।
2. अपने रिश्ते को Public करें: आप चाहे तो अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक करके अपने BF को एक प्यारा सा सरप्राइज गिफ्ट दे सकते है। उसे भी यह देख कर काफी खुशी होगी।
3. किसी खास जगह या रेस्टोरेंट पर जाए: अगर आप अपने Boy Friend को स्पैशल फील कराना चाहती है तो आप उन्हे किसी खास जगह पर ले जा सकते है या फिर आप किसी अच्छे से रेस्टोरेंट में ले जाकर डिनर या लंच आदि करा सकते है।
4. कुछ अलग अंदाज में कहें अपने दिल की बात: अगर आप अपने बॉय फ्रेंड को अलग तरीके से विश करेंगे तो उसे काफी अच्छा महसूस होगा अगर आप कुछ अलग करना चाहती है तो इसके लिए आप कुछ मोडर्न या शार्ट ड्रेस पहनकर अपने पार्टनर के सामने जाकर अपने दिल की बात बया करें। और उसे यह बात जरुर बताएं कि वह उसके लिए कितना जरुरी है।
5. अच्छी सी वीडियो बनाए: आजकल सभी लोग वीडियो देखना ही पसन्द करते है इसिलिए आप चाहे तो अपनी एक अच्छी वीडियो बना सकती है जो सिर्फ आपके बॉयफ्रेंड के लिए हो। या आप अपनी और अपने पार्टनर के साथ की फोटोज की वीडियो बनाएं जो आपके रिश्ते से इमोशनली जुड़ा हो।
इन Ideas के अलावा आप अपने बॉयफ्रेंड या पति को कोई स्पेशल Surprise गिफ्ट दे सकती है।
नेशनल गर्लफ्रेंड डे कब होता है?
हर साल 1 अगस्त को नेशनल गर्लफ्रेंड डे (National Girlfriend Day) मनाया जाता है और इस दिन की शुरूआत लेखिका कैथलीन लिंग और एलिजाबेथ बटरफील्ड की एक किताब ‘गर्लफ्रेंड्स गेटवे’ के प्रमोशन के दौरान की गई थी, और यह किताब वर्ष 2002 में प्रकाशित हुई थी। ऐसे में कुछ लोगों को लगा कि जब गर्लफ्रेंड डे हो सकता है तो Boyfriend Day क्यों नहीं और उन्होंने इसे लेकर इंटरनेट पर ट्वीट करना शुरू कर दिया।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है हम किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करते है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से अवश्य सलाह लें।