भिलाई 27 सितंबर 2023। जेसीसीजे के सुप्रीमो अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधानसभा सीटों पर जोगी कांग्रेस प्रत्याशी उतारेगी। विशेष फोकस जीतने वाली सीटों पर करेगी। श्री जोगी ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो प्रत्येक गरीब परिवारों को ₹500000 दिया जाएगा। प्रदेश अमीर है लेकिन दोनों पार्टी कांग्रेस और भाजपा इस प्रदेश को गरीब बना कर रखी है। उन्होंने तेलंगाना का उदाहरण देते हुए जीडीपी बताया तथा उन्होंने कहा कि यहां का पैसा राष्ट्रीय पार्टियों के पास सीधा दिल्ली पहुंच रहा है। जोगी कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टी होने के कारण हर बात का निर्णय यही ले सकती हैं। प्रदेश में अनेक संभावना है यहां पर टीन, बॉक्साइट, हीरा, सोना वनउपज सहित हर मिनरल मौजूद है। सिर्फ इसको देखने और संवारने वाला चाहिए। कांग्रेस सरकार केंद्र की मोदी सरकार से डरती घबराती है सिर्फ उनके तारीफ और हां में हां मिलाने वाली है। पार्टी के टूट बचाने के प्रश्न पर श्री जोगी ने कहा कि शरद पवार, कमलनाथ, उद्धव ठाकरे, जैसे दिग्गज नेताओं ने पार्टी की टूट नहीं बचा पाए लेकिन मैं तो कम से कम अपनी पार्टी का अस्तित्व बचा पाया हूं, यही बड़ी बात है । मेरे ऊपर लोटास ऑपरेशन सहित कई अभियान चलाया गया। उनमें से उभारा हूं और भारी मन से एक विधायक को पार्टी से बाहर किया, नहीं तो पार्टी ही खत्म हो जाती। विषम परिस्थिति में पिताजी स्वर्गीय अजीत जोगी के जाने के बाद 2 वर्षों तक में घरेलू परेशानियों बीमारियों से जूझ रहा था। अब मां रेनू जोगी के आशीर्वाद से बाहर निकला हूं उन्होंने कहा है कि तेरी दो मां ,अब छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा कर। गौरतलब हो कि जोगी कांग्रेस 2018 में बसपा से गठबंधन कर प्रदेश के 55 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 8 सीट जितने में सफल हुई थी। भाजपा की बी टीम कहे जाने पर श्री जोगी ने कहा भाजपा से गठबंधन हो ही नहीं सकता दोनों के विचारधारा अलग है।