दुर्ग। 14 सितम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : जिले में अवैध शराब के विरुद्ध दुर्ग पुलिस के कार्यवाही लगातार जारी है। इसी तरतने में धमधा थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम दारगांव में एक व्यक्ति पत्थर खदान पार में अवैध शराब बेच रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा ग्राम दारगांव में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। उसके कब्जे से 98 पौवा देषी मदिरा मसाला एवं नगदी रकम जुमला कीमती 13000/- रूपये बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
जिले में शराब विक्रय करने वाले अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा शराब तस्करों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देष प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनंत साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, (धमधा) संजय पुंढ़िर, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं ए.सी.सी.यू प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा व थाना प्रभारी धमधा निरीक्षक अंबर ठाकुर व के नेतृत्व में ए.सी.सी.यू एवं थाना कुम्हारी की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विषेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन शराब तस्करों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विषेष सूत्रों से पता चला की ग्राम दारगांव में एक व्यक्ति पत्थर खदान पार में अवैध शराब बेच रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा ग्राम दारगांव में घेराबंदी कर अमरचंद राय को पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 98 पौवा देषी मदिरा मसाला व नगदी रकम 2220/- रूपये जुमला कीमती 13000 रूपये बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् अग्रिम कार्यवाही थाना धमधा से की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि चंद्रषेखर सोनी, प्रधान आरक्षक सगीर खान, रोमन सोनवानी, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, मेघराज चेलक, अजय ढ़िमर, अष्विनी यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।
आरोपी का नाम एवं पता
1. अमरचंद राय पिता स्व. सुंदरलाल राय उम्र 53 वर्ष निवासी दारगांव धमधा।