भिलाई। 04 सितंबर, 2023, (सीजी संदेश) : अधिवक्ता संघ पुरानी भिलाई -3, ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अनुविभागीय अधिकारी भिलाई 3 के माध्यम से उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ बिलासपुर के आव्हान पर 3 सूत्रीय मांगो के संबंध मे मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने विगत वर्षो मे देश अनेक हिस्से मे अधिवक्ताओ पर प्राण घातक हमले हुये है, ऐसी स्थिति अब छतीसगढ़ राज्य में भी बन चुकी है, यहां भी व्यवसायरत अधिवक्ताओ के साथ मारपीट एवं प्राणघातक हमले होना सामान्य बात है, इस कारण छतीसगढ़ राज्य में व्यवसायरत समस्त अधिवक्ता संघो ने छतीसगढ शासन से अपनी 3 सूत्रीय मांगो के संबंध मे उच्च न्यायालय परिसर बिलासपुर मे बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है, कि छतीसगढ़ राज्य मे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जावे, अधिवक्ता के अचानक मृत्यु होने पर उनके परिवार को मृत्यु दावा राशि 10 लाख दिया जावे, राज्य मे व्यवसायरत समस्त अधिवक्ताओ का सामुहिक बीमा करवाया जावे, वर्तमान परिस्थिति मे उपरोक्त मांग किया जाना अति आवश्यक है। उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ बिलासपुर के समर्थन में छतीसगढ़ राज्य के समस्त अधिवक्ताओं के हित मे सदस्य अधिवक्ता संघ पुरानी भिलाई मांग पत्र सौप कर उपरोक्त मांगो को तत्काल पूरा करने का आग्रह किया है। इसके अलावा संघ ने व्यवहार न्यायालय भिलाई तीन अनुविभागीय अधिकारी भिलाई तीन और तहसीलदार भिलाई 3 को भी अपना मांग पत्र सोपा है।