भिलाई। 03 सितम्बर, 2023, (सीजी संदेश) : कुमारी आकांक्षा बनाफर हुडको वॉलीबॉल क्लब (HVC) और छत्तीसगढ़ राज्य की पहली खिलाड़ी है जिन्होंने इस वर्ष बैंगलोर में भारतीय वरिष्ठ महिला वॉलीबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। और कुमारी पलक हिरानी पहली HVC वॉलीबॉल खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच बार छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने के साथ-साथ इस साल NEET (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) पास की। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीजू एंथोनी, राजस्व प्रभारी भिलाई नगर निगम थे। जी सुरेश (बाबे) ने इस कार्यक्रम में अध्यक्षता की तथा विशिष्ट अतिथि HTC के डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह छोटू, डेविड तथा संजय दानी थे l कुमारी आकांक्षा तथा कुमारी पलक को HVC परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह तथा ₹5001/= नगद पुरस्कार स्वरूप दिया गयाl कोच विनोद नायर ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बच्चों को इसी तरह खेल एवं पढ़ाई में आगे बढ़ने प्रेरित किया l इस अवसर पर HVC के प्रशिक्षक V.N. सोनी, संधू, राजू कैमल तथा श्रीमती चेतना को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा हाल ही में विभिन्न समूह में स्कूल संभाग स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले HVC के 18 खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l अंत में इस पूरे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीजू एंथोनी ने सभी खिलाड़ियों को आकांक्षा एवं पलक से प्रेरणा लेकर ईमानदारी से मेहनत करने कहा तथा आश्वासन दिया कि HVC वॉलीबॉल ग्राउंड के अपग्रेडेशन के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसे जल्द से जल्द पूर्ण किया जाएगा l अंत में भिलाई स्टील प्लांट के OHP डिपार्टमेंट से सेवानिवृत्त हुए CGM, राजेश धारकर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया l पूरे कार्यक्रम को Dr. ज्योति धारकर एवं V.C. शेखर ने बहुत ही उम्दा ढंग से संचालित किया l
स्वागत एवं सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम के दौरान वॉलीबॉल के वरिष्ठ अधिकारी S.N.नेमा, नईमुद्दीन हनफी, R.B. कोरी, राजेंद्र राय, सुशांत डे, गनी अहमद, D.शाजी, सुजीत चक्रवर्ती, प्रदीप मिश्रा, गगन सिंह, दीपांकर मुखर्जी, आकांक्षा एवं पलक का पूरा परिवार तथा HVC के सैकड़ो खिलाड़ी मौजूद थे l