भिलाई 11 अगस्त 2023। एन.एच. पीडब्लूडी विभाग के द्वारा बेसिक लाईफ सपोर्ट से सुसज्जित एम्बुलेंस हाईवे में सड़क दुर्घटनाओं में घायलो की मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा। आज यह सुसज्जित एंबुलेंस यातायात विभाग को सौंपी गई है। यातायात विभाग के सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात), निरीक्षक बोधीराम घिरही,(यातायात जोन प्रभारी भिलाई 03, ) निरीक्षक केशव राम कोसले, (यातायात रायपुर) के द्वारा निरीक्षण कर जनहित के लिए कुम्हारी टोल प्लाजा में आज से तैनात किया गया है। यह एम्बुलेंस नेशनल हाईवे के कुम्हारी टोल प्लाजा में उपस्थित रहेगा जो दुर्ग के 20 किमी की ओर एवं रायपुर जिले के 20 किमी की ओर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के लिए तत्काल पहुंचेगा। इस एम्बुलेंस में वे सभी सुविधाएं हैं जैसे बेसिकसपोर्ट, फार्स्ट एड, स्टेक्चर, जीपीएस, एवं एक घायल व्यक्ति के उपचार के दौरान उपयोग आने वाले सभी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। अभी तक घायल के मदद के लिए हाईवे पेट्रोलिंग, डायल 112 एवं 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायल को अस्पताल पहुंचाया जाता था। अब यह एम्बुलेंस उपलब्ध होने से तत्काल घायल का उपचार हो पायेगा और गंभीर मरीज को नजदीकी अस्पताल तत्काल पहुंचाया जायेगा।