भिलाई 27 जुलाई 2023। वैशाली नगर के विधायक स्वर्गीय दाऊ विद्या रतन भसीन के निधि से चित्रांश चेतना मंच भवन का निर्माण किया गया था। जिसका लोकार्पण आज स्वर्गीय विद्या रत्न भसीन के पुत्री दिव्या भसीन के हाथों किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर लाल देवांगन , त्रिलोचन सिंह, प्रवीण पांडे ,नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, वार्ड 38 के पार्षद पीयूष मिश्रा, वार्ड 31 के पार्षद पति भोला साहू , वार्ड 15 के पार्षद संतोष मौर्य , युवा मोर्चा के जीत शर्मा कावरपाल सिंहऔर वार्ड 25 के पार्षद नोहर वर्मा की उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे तथा कार्यक्रम के अंत में समाज के द्वारा स्वर्गीय विद्या रतन भसीन को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।