दुर्ग। 27 जुलाई, 2023, (सीजी संदेश) : नशे के कारोबारियों के खिलाफ दुर्ग पुलिस, दुर्ग सीएसपी टीम एवं थाना मोहन नगर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 2.50 लाख कीमती 20.078 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहा था जिसे मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था जिसकी आड़ में गांजे की तस्करी करने लगा। सघन पूछताछ में आराेपी द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा काे जगदलपुर से खरीदकर लाना बताया, माैके पर ही उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के धारा के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही शुरू की गई। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग शहर संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग बैंकर वैभव रमणलाल के नेतृत्व में सीएसपी स्काट काे शहर में बिक रही अवैध मादक पदार्थाें की धर-पकड़ हेतु निर्देर्शित किया गया था। इसी क्रम में 26 जुलाई काे मुखबीर जरिये सूचना मिली कि एक व्यक्ति आसमानी टी-शर्ट पहना हुआ है एवं दाे बड़ा बैग रखा हुआ है जिसमें मादक पदार्थ गांजा रखकर बेंचने की फिराक मे ग्राहक तलाश कर रहा हैं, सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों काे अवगत कराया गया। पश्चात तत्काल सिविल टीम दुर्ग एवं थाना दुर्ग की एक संयुक्त टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर हुलिया से संबंधित व्यक्ति की खाेजबीन की रही थी कि मठपारा नया तालाब के किनारे ट्रांसफार्मर के पास हुलिये से मिलता एक व्यक्ति मिला, जाे पुलिस टीम के पास पहुंचते ही भागने लगा जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। बैग काे खाेलकर देखने पर उसमें भुरे रंग के अलग-अलग पैकेट में गांजा हाेना पाया गया। माैके पर ही एनडीपीएस एक्ट के धारा के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही शुरू की गई। गांजा लाने के संबंध में पूछताछ पर आराेपी लगातार पुलिस काे गुमराह कर रहा था किन्तु निरंतर एवं सघन पूछताछ में आराेपी द्वारा उक्त मादक पदार्थ गांजा काे जगदलपुर से खरीदकर लाना बताया गया। आराेपी के कब्जे से कुल 20. 078 किलोग्राम गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है। उपराेक्त कार्यवाही में थाना दुर्ग से उप निरीक्षक भूनेश्वर यादव, सउनि किरेन्द्र सिंह, प्रआर योगेश चंद्राकर, प्रआर सूर्यहिन्द यादव, सिविल टीम के आरक्षक जावेद खान, किशाेर साेनी, नासीर बक्स, कमलेश यादव, गौर सिंह, भरथरी निषाद, थाॅमसन पीटर, अजय कुमार यदु की उल्लेखनीय भूमिका रही।
थाना : माेहन नगर
अपराध क्रमांक/धारा : 441/23 धारा 20ख एनडीपीएस एक्ट
मशरूका : 20.078 किलोग्राम गांजा कीमती कीमती 2.50 लाख रूपये
आरोपी का नाम : गोपाल सिंह चंदेल पिता स्व. हरीसिंह चंदेल उम्र 48 साल निवासी शिवपारा, शिव मंदिर के पास दुर्ग।