हमारा स्मार्टफोन हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि हमारे हर काम में हमें इसकी जरूरत होती है। ऐसे में अगर आपका फोन काम करना बंद कर दें तो..। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने स्मार्टफोन की लाइफ बढ़ाने के लिए कुछ उपाय करते रहे। इसी में से एक तरीका ये भी है कि आप अपने फोन को रिस्टार्ट करें। कई बार लगातार एक्टिव होने की वजह से स्मार्टफोन की स्पीड सुस्त हो जाती है और वह किसी भी काम के लिए देर से रिस्पांड करता है। ऐसे में अगर आप अपने स्मार्टफोन को रिस्टार्ट करते हैं तो वह ठीक हो जाता है। समय-समय पर स्मार्टफोन को रिस्टार्ट करना बहुत जरूरी होता है। रिस्टार्ट करने से कई बार स्मार्टफोन की छोटी मोटी दिक्कतें और बग ठीक हो जाते हैं।
स्मार्टफोन आज हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। फोन कॉल के अलावा स्मार्टफोन का इस्तेमाल पैसे ट्रांसफर करने, पेमेंट करने, सोशल मीडिया के लिए, ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने, ट्रेन और बस की टिकट बुक करने समेत की कामों के लिए किया जाता है। अगर स्मार्टफोन किसी कारण से खराब हो जाता है तो इससे हमारे कई जरूरी काम रुक सकते हैं और हमारी परेशानी बढ़ सकती है इसलिए जरूरी है कि यह हमेशा ठीक से चलता रहे। हम लगातार अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने फोन का ध्यान रखें, ताकि यह लंबे समय तक चल सके? ऐसे में एक तरीका ये भी है कि आप अपने फोन को समय समय पर रिस्टार्ट करते रहें? आज हम आपको बताएंगे कि आपको एक दिन में कितनी बार इसे रिस्टार्ट करना चाहिए।आइये पहले इस बात पर चर्चा करें कि अलग-अलग गैजेट्स को रीस्टार्टिंग फंक्शन की जरूरत क्यों है, आपको इस लाभकारी प्रक्रिया को अपने फोन पर कितनी बार लागू करना चाहिए।
गैजेट को रीस्टार्टिंग फंक्शन की क्यों होती है जरूरत
अगर हमारे गैजेट सही होते तो उन्हें बार-बार बंद करने की जरूरत नहीं होती। लेकिन हमारी सभी इलेक्ट्रॉनिक थोड़े समय बाद पुराने होते जाते हैं, और यही कारण है कि हमें उनके ठीक से काम के तरीके को बहाल करने के लिए एक सरल और व्यावहारिक तरीके की जरूरत है। ऐसे कई कारण हैं जिनकी वजह से विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करते समय आपको रीस्टार्टिंग फंक्शन की जरूरत हो सकती है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
सॉफ्टवेयर समस्या को दूर करने में मददगार – अपने फोन या कंप्यूटर को रिस्टार्ट करते समय, आप इन डिवाइस को प्रारंभिक स्थिति में पुनर्स्थापित करते हैं, जो तकनीकी समस्याओं को देखने से पहले मौजूद थी। रिस्टार्ट करने से सॉफ्टवेयर बग ठीक नहीं होंगे, लेकिन आपके डिवाइस के फ्रीज होने या खराब होने का कारण बनने वाली विभिन्न अस्थायी समस्याओं का समाधान हो सकता है।
मेमोरी रिफ्रेश करने में मिलती है मदद – फोन को रिस्टार्ट करने से आपका डिवाइस अस्थायी मेमोरी को साफ करने का एक सरल तरीका है, जो स्टोरेज को भी फ्री करता है और परफॉर्मेंस में सुधार करता है। दरअसल जब स्मार्टफोन रिस्टार्ड होता है तो इससे फोन की मेमोरी रिफ्रेश हो जाती है और इसे नई एनर्जी मिल जाती है। रिस्टार्ट करने से कई बार हल्के फुल्के सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम्स भी सॉल्व हो जाती हैं।
सिस्टम को रिफ्रेश करने में मददगार – आपके डिवाइस को अपडेट मिलने के बाद यह विशेष रूप से उपयोगी है। रिस्टार्ट करने से यह ‘क्लीन’ प्रारंभिक स्थिति में लौट आता है, जब यह लेटेस्ट सॉफ़्टवेयर पैकेज, ड्राइवर और नए ऐप्स लोड करता है, और इसे प्रारंभिक सिस्टम पैरामीटर को ठीक से सेट करने की भी अनुमति देता है।
आपको अपना फोन कितनी बार रीस्टार्ट करना चाहिए?
आधुनिक फोन छोटे कंप्यूटर की तरह होते हैं और उन्हें समय-समय पर रिस्टार्ट करने की भी जरूरत होती है। हालांकि कई लोग ऐसे होते हैं जो कभी भी और कई बार अपने स्मार्टफोन को रिस्टार्ट करते। हद से ज्यादा रिस्टार्ट करने से स्मार्टफोन डैमेज हो सकता है। इसलिए आपके लिए यह जानना जरूरी है कि एक फोन को कितने बार रिस्टार्ट करना चाहिए ताकि वह अच्छी तरह से परफॉर्म करता रहे। लेकिन आपको कितनी बार अपना फ़ोन रिस्टार्ट करना चाहिए? एक्सपर्ट की सलाह है कि आपको सप्ताह में एक बार अपना फोन रीस्टार्ट करना चाहिए। जब भी अपना फोन बंद करें, इसे एक मिनट के लिए आराम दें और इसे वापस चालू करें।
क्या है कंपनियों की राय
जहां तक फोन की बात है तो इसे रीस्टार्ट करने पर ये डिवाइस की मेमोरी को क्लियर करता है. किसी मालफंक्शन करने वाले ऐप बंद करता है और इसे ठीक कंडीशन में ओपन करता है. साथ ही मेमोरी मैनेजमेंट, नेटवर्क और बैटरी ऑप्टिमाइजेशन भी इससे बेहतर हो जाता है. ऐसे में रीस्टार्ट करना फोन को काफी फायदा पहुंचाता है. लेकिन, ऐसा हफ्ते में कितनी बार करना चाहिए. इसे लेकर भी आंकड़ा है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि फोन को हफ्ते में कम से कम तीन बार रीस्टार्ट करना चाहिए.
वहीं, मोबाइल कम्युनिकेशन कंपनी T-Mobile के मुताबिक iPhone और एंड्रॉयड फोन को हफ्ते में करीब एक बार जरूर रीस्टार्ट करना चाहिए. वहीं, एंड्रॉयड फोन बनाने वाली बड़ी कंपनी सैमसंग कहती है कि उसके Galaxy फोन रोज रीस्टार्ट करना चाहिए. सैमसंग गैलेक्सी फोन में Auto Restart सेट करने का ऑप्शन भी मिलता है।
जिस तरह स्वस्थ रहने के लिए शरीर को आराम की जरूरत है उसी तरह मोबाइल फोन या लैपटॉप और डेस्कटॉप को भी आराम या डेली रीस्टार्ट की जरूरत होती है. कामकाज खत्म होने के बाद मोबाइल की हिस्ट्री आदि डिलीट करें और एक बार उसे रीस्टार्ट करें. रीस्टार्ट करने से पहले ये ध्यान रखें कि करीब 30 सेकेंड तक मोबाइल फोन बंद रहे. इससे आपका पुराना फोन फास्ट काम करेगा और बैटरी भी अच्छी रहेगी।