भिलाई तीन 18 जुलाई 2023। डॉ खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई 3 में छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के ना सिर्फ विद्यार्थियों ने वरन समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने भी सभी खेलों में हिस्सा लिया। गेड़ी पर छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों ने भी चढ़कर प्रांगण का चक्कर लगाया। एनसीसी के प्रभारी प्राध्यापक श्रीकांत प्रधान ने गेड़ी चढ़कर सभी को हरेली की शुभकामनाएं दी। तो वही लट्टू चलाओ में भी सभी को खूब आनंद की अनुभूति हुई। महिला प्राध्यापकों ने भी लट्टू को बखूबी चलाया। वही विद्यार्थियों की फुगड़ी प्रतियोगिता भी कराई गई। इस प्रतियोगिता में किशोर कुमार ने जो राजनीति विज्ञान के विद्यार्थी हैं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद बचपन की यादों को ताजा करते हुए सभी में कंचे खेले। जिसमें सभी ने अपने बचपन को जिया, रस्सा खींच में भी जहां एक ओर पुरुष अध्यापक एवं कर्मचारी थे। तो दूसरी ओर समस्त महिला प्राध्यापिकायें एवं महिला कर्मचारी थे। जिसमें पुरुष अध्यापकों के समूह ने विजय हासिल की छात्र-छात्राओं ने भी रस्सी खींचकर हरेली के पारंपरिक खेलों में रुचि दिखाई। नारियल फेको में भी सब ने खूब आनंद लिया। इस तरह सभी ने बड़े ही उल्लास के साथ छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार मना कर सावन के मौसम का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ी बोली में डॉक्टर दीप्ति बघेल, श्रीमती उमा आडिल एवम श्रीमती श्रुति देव ने हरेली त्यौहार पर प्रकाश डालते हुए बधाई प्रेषित की।डॉक्टर अल्पना दुबे ने सभी आगंतुक जनों का आभार प्रदर्शन किया।