भिलाई। 12 जुलाई, 2023, (सीजी संदेश) : 6 से 8 तक जुलाई रुंगटा कॉलेज में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया बालक/बालिका में जिला के सभी बच्चो ने हिस्सा लिया। जिसमे एलीट ताइक्वांडो अकादमी राम नगर कैम्प-2 के बच्चो का प्रदर्शन कोच मिंटू साव, शुभम चौधरी, रुकमणी एवं शालू के मार्गदर्शन से शानदार रहा। एलीट ताइक्वांडो अकादमी के कुल 22 बालक/बालिका का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ ।
बालिका वर्ग में – आनन्या, काव्या, श्रद्धा,
लिपिका, अंशु, प्रियंका, वर्षा,
गौरी, उमा, सलोनी, हनी, आँचल।
बालक वर्ग में – अविनाश, सागर, शिवा, गौरव चिन्ना, अरनव, कोमल, सूर्यश,
लक्की एवं मयंक ।
ये सभी खिलाड़ी 21 जुलाई को बालोद में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में, एलीट ताइक्वांडो अकादमी के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment