दुर्ग 11 जुलाई 2023। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने पर इंजीनियर हितेश भाई पटेल ने सीजी संदेश से चर्चा की। श्री पटेल ने प्रधानमंत्री के भारतवर्ष में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि हर क्षेत्र पर श्री मोदी ने विकास की गंगा बहाई है। श्री मोदी ने एक कीर्तिमान स्थापित कर नए युग की शुरुआत की है हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है। इंजीनियर हितेश भाई पटेल ने बताया कि ईरान का ₹ 48,000 करोड़ ऋण चुकाया,संयुक्त आरब अमीरात का ₹ 40,000 करोड़ ऋण चुकाया,भारतीय ईंधन कंपनियों का ₹ 1,33,000 करोड़ घाटा पूरा किया,इंडियन एयरलाइंस का ₹ 58,000 करोड़ घाटा पूरा किया,भारतीय रेलवे का ₹ 22,000 करोड़ घाटा पूरा किया,बी.एस.एन.एल. का ₹ 1,500 करोड़ घाटा पूरा किया,देश का ₹ 2,50,000 करोड़ का विदेशी कर्ज ब्याज के साथ चुकाया,सेनाओं को आधुनिक संसाधन देकर उन्हें विश्वस्तरीय बनाया,18,500 गांवों का विद्युतीकरण कराया,गरीबों को 9 करोड़ 59 लाख लोगो को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया,हजारों किलोमीटर नई सड़कें बनाईं,Covid-19 के सम्पूर्ण अंतराल में मुफ़्त अरबों रुपये की वैक्सीन भारत सरकार द्वारा वितरित की गई ,युवाओं को ₹ 1,50,000 करोड़ के ऋण दिये,आयुष्मान भारत में 50 करोड़ नागरिकों के लिए ₹1,50,000 करोड़ की वैद्यकीय बीमा योजना आरंभ की,राम मंदिर भी बनवाया,370 भी हटाई,कश्मीर को केंद्रशासित कर दिया, लद्दाख को अलग कर दिया,पाकिस्तान की हालत खजैले कुत्ते जैसी कर दी,CAA लागू किया,एक करोड तेरह लाख लोगो को ढाई लाख रुपये मकान बनाने को दिया,ग्यारह करोड घरों मे शौचालय बनवाया,मुफ्त के सिलेंडर दिये,किसान कर्जमाफी कर के देश की इकोनामी को खतरे में डाला, किसी का तुष्टीकरण नहीं किया।भले लाखों कार्यकर्ता नाराज हुए, पर भाई भतीजावाद नहीं किया।इसके अतिरिक्त N.R.C. और N.P.R. समेत देश और नागरिकों के हित में अनेक कल्याणकारी योजनाओं पर काम चल रहा है। श्री पटेल ने कहा कि देश हित में हर कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उठा रहे हैं।