भिलाई। 03 जुलाई, 2023, (सीजी संदेश) : असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडेय एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश चंद्रकार के निर्देशानुसार भिलाई जिला अध्यक्ष बजरंगी लाल सिंह द्वारा असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस ने जिला कार्यकारिणी गठित होने के पश्चात प्रथम जिला कार्यकारिणी की बैठक रखी गयी थी, जिसमे विभिन्न विषयों में चर्चा हुई, जिसमे प्रमुख रूप से संगठन के विस्तार, आगामी समय मे बूथ स्तर तक कार्य करने एवं छुटे हुए असंगठित कामगार, मजदूर, ई रिक्शा चालक, दुकानों में काम करने वाले, ठेले खोमचे ऐसे अनेको कामगारों को संगठित कर संगठन से जोड़ने एवं पार्टी के कामो को बूथ स्तर तक पहुंचाने, वृक्षा रोपण करने, संगठन में नए लोगो को जोड़ने, पदाधिकारियो को नियुक्ति करने अनेको निर्णय लिए गए, जिसमे बैठक में उदबोधन वरिष्ठ पार्षद एवं MIC सदस्य लालचंद वर्मा द्वारा दिया गया, बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष बजरंगी लाल सिंह, जिला उपध्यक्ष रिक्की साहू, महामंत्री नितेश लाऊत्रे, महासचिव कमल कुमार, सचिव अजय तामोरिया, राजेश्वर सोनवानी, संजय कुमार, परमेश्वर और सदस्यगण में सुधाँसू शेखर, अनुराग तिवारी, दसरथ देवांगन आदि उपस्थित थे।