भिलाई। 02 जुलाई, 2023, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा विश्व चिकित्सक दिवस पर पीड़ित मानवता के सेवक ओर मरीज़ो के प्रति संवेदनशील रहने वाले चिकित्सको का शाल श्रीफल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि डॉ. विधान चंद्र राय की स्मृति में चिकित्सक दिवस उनकी सेवा समर्पण और चिकित्सा के क्षेत्र योगदान को जीवंत करने में विश्व चिकित्सक मनातें है चिकित्सक समाज सेवक ओर समाज-निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कोविड काल में निःस्वार्थ सेवा और विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम को जमीन स्तर पर क्रियान्वयन करने के लिए पाटन विकास खंड से डॉ. आशीष शर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी पाटन, डॉ. भुनेश्वर कठौतिया प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भिलाई 3, डॉ. अर्पिता शर्मा आयुष मेडिकल आफिसर, डॉ. अर्चना पांडेय संविदा आयुष आफिसर भिलाई 3, डॉ. आकाश साहू चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन को सम्मान किया गया है कार्यक्रम में बीईटीओ बी एल वर्मा, श्रीमती चंद्र कांता साहू, बी पी एम पूनम साहू, लेखा प्रबंधक बी देवांगन, सुमित्रा बोकासे, सुरेखा राठौर, नरेंद्र साहू, जयश्री धुरंधर, राकेश साहू, संजय, यशवंत साहू,उषा वर्मा, देवेन्द्र राजपूत, कुमेश साहू, संध्या वर्मा, जितेन्द्र पटेल, वेगु गवेल, देवीला चंद्राकार, शांता पाटिल, वर्षा सुल्लेरे, अनसुईया साहू, नीना चक्रवर्ती एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास ए दत्ता श्रीमती पी स्वामी, सोशन, जैनी रैम्बो, उपस्थित रहे।