भिलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में 04 स्थानों पर ओव्हर ब्रिज का कार्य निर्माणाधीन है। जिसमें कुम्हारी, डबरापारा, पावर हाउस में कार्य कई दिनों से चल रहा है। चन्द्रा मौर्या चौक में ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ होने वाला है जिसके लिए मेन रोड पर टीन के सेड के द्वारा बेरिकेट्स लगाये गये है जिससे मेन रोड निर्माण कार्य के लिए ब्लाक कर वाहनों को सर्विस रोड मे डायवर्ट किया जावेगा। सर्विस रोड की चौड़ाई कम होने के साथ साथ मेनरोड तथा सर्विस रोड की दोनो ट्राफिक इसी सर्विस रोड में चलेगी। सर्विस रोड़ में सुगम सुरक्षित निर्बाध आवागमन के लिए सर्विस रोड को वन-वे तथा पूर्णत: अतिक्रमण एवं पार्किग मुक्त रखना आवश्यक है जिसका कायम रखने के लिए लगातार कार्यवाही होती रहेगी। सुगम सुरक्षित एवं निर्बाध आवागमन के लिए रायपुर से आने वाले मोटर सायकल, कार, छोटे माल वाहक वाहनों से अपील है कि जिन्हें राजनांदगांव, दुर्ग, नेहरू नगर, स्मृति नगर, राधिका नगर, सेक्टर एरिया जाना हो वेे खुर्सीपार चौक से रेल्वे फाटक क्रास करते हुए सेक्टर 01 मुर्गा चौक सेन्ट्रल एवन्यू मार्ग का उपयोग करते हुए सेक्टर 08 चौक से नेहरू नगर ओव्हर ब्रिज मार्ग का उपयोग करे। ताकि नेशनल हाईवे के निर्माणाधीन अव्यवस्था से बच सकें। खुर्सीपार चौक- खुर्सीपार गेट रेल्वे फाटक-सेक्टर-01 मुर्गा चौक-सेन्ट्रल ऐवन्यू मार्ग-सेक्टर-08 चौक-नेहरू नगर ओव्हर ब्रिज-गुरूद्वारा चौक (एन.एच-53), पावर हाउस चौक-नंदनी रोड-ओव्हर ब्रिज- सेक्टर-01 मुर्गा चौक-सेन्ट्रल ऐवन्यू मार्ग-सेक्टर-08 चौक-नेहरू नगर ओव्हर ब्रिज-गुरूद्वारा चौक (एन.एच-53) रायपुर से आने वाले सवारी वाहन सवारी उतारने, बैठाने के लिये चौक पर न रोक कर पावर हाउस बस स्टेण्ड में सवारी उतारने चढाने का निर्देश दिया गया है एवं पावर हाउस रेल्वे स्टेशन के सामने ऑटो खडा करना प्रतिबंधित किया गया है ।
शहरवासियों की परेशानी बड़ी : 2 साल लगेंगे ओव्हर ब्रिज निर्माण में…. सर्विसलेन पर बाधित न करें नहीं तो होगी कार्यवाही
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment