भिलाई। 29 जून, 2023, (सीजी संदेश) : हुडको वालीवाल क्लब (एचवीसी) की होनहार खिलाड़ी पलक हिरानी ने 720 में से 642 अंक हासिल कर एनईईटी नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2023) उत्तीर्ण की है। लगभग बीस लाख छात्रों में से उनकी अखिल भारतीय रैंक 9309 है। वह पहली एचवीसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पास किया है और अपने कोचिंग सेंटर में प्रथम स्थान भी प्राप्त किया है। अपने अकादमिक करियर में टॉपर रहने के अलावा उन्होंने विभिन्न श्रेणियों (मिनी, सब जूनियर, जूनियर, यूथ और अंडर-19 खेलो इंडिया यूथ गेम्स) में पांच बार छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबॉल टीमों का प्रतिनिधित्व किया है। एचवीसी, भिलाई दुर्ग के अध्यक्ष, सचिव और सभी पदाधिकारियों और छत्तीसगढ़ के पूरे वॉलीबॉल परिवार ने उन पर गर्व महसूस किया और उनके सफल करियर की कामना की।