मोहला मानपुर अं चौकी। 15 जून, 2023 (सीजी संदेश) : श्रीमान पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अं चौकी श्रीमती रत्ना सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना मानपुर के I.T.B.P. सहायक सेनानी वरूण कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल ठाकुर के नेतृत्व में 14 जून को ग्राम पंचायत कोतरी में थाना मानपुर पुलिस, D.R.G बल मानपुर एवं I.T.B.P. बल के साथ जन चौपाल एवं सिविक एक्शन लगाया गया। जहां ग्राम संरपंच रजउ पुडो, ग्राम पटेल, पंचगण, गणमान्य नागरिक, महिला पुरूष लगभग 40-50 की संख्या में उपस्थित हुये जहां I.T.B.P. प्रभारी द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण बी. पी., सुगर एवं अन्य बिमारियों का लोगो से पूछताछ कर दवाई वितरण एवं बच्चो को बिस्कीट, चाकलेट वितरण किया गया। थाना प्रभारी अनिल ठाकुर व्दारा वर्तमान में हो रहे सायबर क्राईम, एटीएम फ्राड, वाट्सअप, केवाईसी, लाटरी लगने के नाम पर, फेसबुक इस्टाग्राम मे अंजान लोंगों से साझा न करने तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाये, मो0 सा0 में तीन सवारी सफर न करें, यातायात नियमो का पालन करे, फेरी वाले, कंबल व अन्य सामग्री बेचने वाले, सोना चांदी गहनो की सफाई के नाम पर धोखाधडी करने वाले अंजान लोगों के गांव में आने पर पुलिस को तत्काल सूचना देवे, घरेलु हिंसा, महिला संबधी अपराध, टोनही प्रताडना, पोस्को एक्ट, प्रसूती आधार कार्ड लिंक, केवाईसी लिंक, ओएलएक्स, चिटफंड, वाट्सअप, फेसबुक व इस्टाग्राम में अश्लील विडियो व फोटो, जाति धर्म के प्रति लोगो के भावना को ठेस न पहुचे इस प्रकार की मैसेज न भेजे हिदायत दिया गया ।