दुर्ग। 13 जून, 2023, (सीजी संदेश) : रक्षित केन्द्र, दुर्ग में पुलिस अधीक्षक, दुर्ग शलभ कुमार सिन्हा, द्वारा 13 जून को जनरल परेड की सलामी ली गई उसके पश्चात् परेड सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारियों के वेशभूषा का निरीक्षण किया गया एवं उत्तम वेश-भूषा धारण करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों निर्धारित एवं अच्छी वेशभूषा धारण करने निर्देशित किया l
पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहनों का निरीक्षण किया गया जिसमें कानून व्यवस्था स्थापित करने में उपयोगी भारी वाहनों की रख रखाओं का जायजा लिया गया। तत्पश्चात् पुलिस अधीक्षक, दुर्ग द्वारा रक्षित केन्द्र, दुर्ग स्थित आर्म्स शाखा का निरीक्षण किया गया एवं आर्म्स- एम्युनेशन के रख-रखाव एवं सुरक्षा के प्रति सजग एवं सतर्क रहने हेतु निर्देषित किया गया। तत्पष्चात् रक्षित केन्द्र, दुर्ग के गणवेष शाखा, वाहन शाखा कार्यालय, पुलिस साख सहकारी समिति, रोजनामचा शाखा, रीडर शाखा एवं कैश शाखा का निरीक्षण किया गया ।
इस दौरान जिले में पदस्थ अनंत कुमार साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला दुर्ग, लक्ष्मण तिवारी भाप्रसे. ज़िला दुर्ग, बैकर वैंभव रमणलाल, नपुअ, दुर्ग, निखिल अशोक रखेचा, नपुअ भिलाईनगर, प्रभात कुमार, पुअअ.-धमधा, उमेश गुप्ता, आशीष बंछोर, देवांश सिंह राठौर, रापुसे. सतीश ठाकुर, उपुअ (यातायात) जिला-दुर्ग, सतानंद विंध्यराज, उपुअ (यातायात) जिला-दुर्ग, श्रीमती शिल्पा साहू, उपुअ (आईयूसीएडब्ल्यू) जिला दुर्ग, नीलेश द्विवेदी, उपुअ (लाईन) जिला-दुर्ग, सुश्री अकांक्षा पाण्डेय, रमेश चन्द्रा, रक्षित निरीक्षक, जिला-दुर्ग एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति थे।